गुस्साएं पालकों ने शिक्षक को….

  • विद्यार्थियों की पिटाई,
  • पालकों का विरोध, शिक्षक प्रभाकर वालके,
  • वायरल वीडियो, शाला प्रबंधन समिति,
  • शिक्षा विभाग कार्रवाई, हिंगणघाट स्कूल,
  • बोपापुर विद्यालय, शिक्षा विभाग वर्धा

wardha वर्धा, 30 जनवरी : हिंगणघाट तहसील के बोपापुर स्थित जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी को सफेद गांधी टोपी पहनकर नहीं आने के कारण एक शिक्षक ने विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पालकों ने शिक्षक को स्कूल से बाहर निकाल दिया और इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला?

29 जनवरी को शिक्षक प्रभाकर वालके पर आरोप लगा कि उन्होंने विद्यार्थियों को केवल इस कारण से हाथ और लातों से मारा, क्योंकि वे 26 जनवरी को सफेद गांधी टोपी पहनकर स्कूल नहीं आए थे। आरोपों के मुताबिक, इस घटना के बाद गुस्साए पालकों ने शिक्षक को स्कूल से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया।

विद्यालय में शिक्षा की स्थिति

बोपापुर स्थित इस स्कूल में पहली से सातवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल में इन कक्षाओं के लिए कुल चार शिक्षक नियुक्त हैं। शिक्षक प्रभाकर वालके पर यह आरोप पहले भी कई बार लग चुके हैं, और अब 8 दिन पहले हुई इस घटना की रिपोर्ट 30 जनवरी को शिक्षा विभाग में भेजी गई है।

शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

शाला प्रबंधन समिति ने शिक्षक प्रभाकर वालके के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन गुट शिक्षाधिकारी को सौंपा है। जिला परिषद की शिक्षाधिकारी नीतू गावंडे ने बताया कि शिक्षक पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है, और वायरल वीडियो के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर सीईओ को भेजी जाएगी ताकि उचित कदम उठाए जा सकें।

पालकों की प्रतिक्रिया और शिक्षक की जवाबदेही

इस घटना के बाद पालकों ने अपनी नाराजगी जताई और स्कूल प्रबंधन से कार्रवाई की मांग की। शिक्षक पर आरोप गंभीर हैं और यदि दोषी पाए गए तो उन्हें सख्त सजा मिल सकती है।

SEO Keywords:
वर्धा शिक्षक द्वारा छात्रों की पिटाई मामला,
विद्यार्थियों की पिटाई,
पालकों का विरोध, शिक्षक प्रभाकर वालके,
वायरल वीडियो, शाला प्रबंधन समिति,
शिक्षा विभाग कार्रवाई, हिंगणघाट स्कूल,
बोपापुर विद्यालय, शिक्षा विभाग वर्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!