एक नाबालिग सहित दो युवक मृत

  • माल वाहक ने मारी टक्कर,
  • शुक्रवार की रात का हादसा
  • सावंगी मेघे पुलिस की जांच शुरू

wardha वर्धा 25 जनवरी
वर्धा-यवतमाल हाईवे पर नए रेलवे पुल के पास हुए एक भीषण हादसे में मोपेड सवार तीन युवकों को मालवाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो युवक घटनास्थल पर ही मारे गए, जबकि एक युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा सावंगी मेघे पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुआ।

हादसे की जानकारी के अनुसार, सालोड हिरापुर निवासी 14 वर्षीय क्रिश ठाकरे, बोरगांव मेघे निवासी 19 वर्षीय अभय चौरसिया और 22 वर्षीय वैभव भंडारे, मोपेड क्रमांक एमएच 32 ए वाय 7709 पर ट्रिपल सीट होकर सालोड हिरापुर से सावंगी मेघे जा रहे थे। इसी दौरान, हाइवे पर बन रहे नए पुल के पास सामने से आ रहे मालवाहन (क्रमांक एमएच 29 बीई 9025) के चालक ने लापरवाही से मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हालांकि, मालवाहन चालक ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय घटनास्थल से फरार हो गया। खून अधिक बहने के कारण क्रिश ठाकरे और अभय चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई। वैभव भंडारे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान आज तड़के उसने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस कार्यवाही: क्रिश ठाकरे के पिता राहुल ठाकरे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस उपनिरीक्षक सतीश दुधाने ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मालवाहन चालक की तलाश जारी है।

यह दर्दनाक हादसा वर्धा जिले में सुरक्षा मानकों की गंभीर आवश्यकता को उजागर करता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!