- नकल मुक्त अभियान का लेंगे जायजा
- 6 जिलों से वर्धा आएंगे अधिकारी
- मुख्याध्यापक, केंद्र प्रमुख की उपस्थिति
- एसपी, कलेक्टर भी रहेंगे
- संभाग की कार्यशाला वर्धा में
Wardha वर्धा , 24 जनवरी :
राज्य के शालेय शिक्षा राज्यमंत्री और वर्धा जिले के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर 25 जनवरी, शनिवार को नागपुर संभाग की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इस बैठक में परीक्षा की सभी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। 2025 में कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से और 21 फरवरी से शुरू हो रही है।
इस परीक्षा में नागपुर संभाग से कुल 3,09,916 विद्यार्थी बैठेंगे, जिनमें कक्षा 12वीं के 1,58,537 विद्यार्थी और कक्षा 10वीं के 1,51,379 विद्यार्थी शामिल हैं।
कार्यशाला का आयोजन वर्धा जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन विभाग के सभागृह में 25 जनवरी को सुबह 10:30 बजे राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
इस कार्यशाला में नागपुर संभाग के सभी जिलाधिकारी, जि.प. के सीईओ, पुलिस अधीक्षक, शिक्षाधिकारी (माध्यमिक एवं प्राथमिक), डायट के प्राचार्य, आदिवासी विकास विभाग के प्रकल्प अधिकारी, गट शिक्षणाधिकारी, विस्तार अधिकारी, परीक्षा केंद्रों के मुख्याध्यापक और प्राचार्य उपस्थित रहेंगे।
नकल मुक्त परीक्षा अभियान कार्यशाला के दौरान शासन द्वारा नकल मुक्त परीक्षा के लिए किए गए उपायों और तैयारियों की जानकारी भी दी जाएगी।
इसके तहत विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि परीक्षा पारदर्शी और नकल मुक्त हो। इस बैठक के माध्यम से राज्य सरकार छात्रों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी परीक्षा वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। #वर्धा #पंकजभोयर #नागपुरसंभाग #कक्षा10वीं12वींपरीक्षा #नकलमुक्तपरीक्षा #शालेयशिक्षा
