चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था

  • बाइक चोरी के अपराधी गिरफ्तार,
  • आरोपी से 6 मोपेड जब्त
  • कई बाइक की चाबियां बरामद
  • चोरी के और मामलों का खुलासा
wardha वर्धा, 24 जनवरी:
वर्धा जिले के सावंगी मेघे पुलिस ने बाइक चोरी के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया और उसकी तफ्तीश में 6 चोरी की मोपेड जब्त की है । आरोपी के पास से कई बाइक की चाबियां भी मिली हैं, जिससे और भी चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है। आरोपी का नाम हिंगणघाट शहर के चोखोबा वार्ड निवासी संदीप मुंगले (51) है।

21 जनवरी को सावंगी मेघे निवासी आशीष बाबाराव ढोणे की अस्पताल गेट के पास से एमएच 32 AA 0137 क्रमांक की मोपेड चोरी हो गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और जानकारी प्राप्त की कि एक व्यक्ति सावंगी से सालोड रोड पर सैनी होटल के पास चोरी की मोपेड से घूम रहा है। इसके बाद, सावंगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी संदीप मुंगले को गिरफ्तार किया।

जांच में आरोपी के पास कई बाइक की चाबियां मिलीं। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की मोपेड के अलावा एमएच 32 वाय 3326, एमएच 32 एएन 7355, एमएच 31 ध 3383, एमएच 31 डी क्यू 9739, और एमएच 32 एटी 4411 क्रमांक की बाइक भी जब्त की। इन बाइकों का कुल मूल्य 3 लाख 45 हजार रुपये बताया जा रहा है। कुछ बाइकें वैद्यकीय शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों की हैं, यह पुष्टि हुई है।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, और उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में सावंगी के थानेदार पुलिस निरीक्षक संदीप कापडे के नेतृत्व में डीबी टीम के पुलिसकर्मियों सतीर दरवरे, संजय पंचभाई, अनिल वैद्य, नीलेश सड़माके, निखिल फुटाणे, और अमोल जाधव ने अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!