- भैरव बाबा मंदिर में हवन यज्ञ,
- आयुध भंडार की सुरक्षा की कामना
- शहीद जवानों की शांति के लिए प्रार्थना
- बिग्रेडिय पंघाल बनते जा रहे लोकप्रिय
Wardha वर्धा : 24 जनवरी, पुलगांव स्थित भैरव बाबा मंदिर में एक भव्य हवन यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें पुलगांव आयुध भंडार की सुरक्षा के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इस अवसर पर ब्रिगेडियर कोशलेश पंधाल ने अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ पूजा अर्चना की और राष्ट्र की खुशहाली तथा सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।
पुलगांव स्थित सीएडी कैंप (कंट्रोल्ड आर्म्स डिपो) एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा गोला-बारूद भंडार माना जाता है, जहां भारतीय सेना के जवान हमेशा चौकस रहकर इस विशाल गोला-बारूद भंडार की रक्षा करते हैं। 2016 में यहां एक भीषण बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 16 बहादुर जवान और अधिकारी शहीद हो गए थे। इन जवानों ने अपनी जान की आहुति देकर बाकी के भंडारण की रक्षा की और देश की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन शहीद जवानों की आत्मा की शांति और पुलगांव आयुध भंडार की सुरक्षा हेतु इस हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मंदिर में हर साल हवन यज्ञ आयोजित किया जाता है, ताकि शहीद जवानों की श्रद्धांजलि दी जा सके और उनकी वीरता को याद किया जा सके।
इस अवसर पर डेप्युटी कमांडर, एडम ऑफिसर, आईएसओ और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। ब्रिगेडियर कोशलेश पंधाल ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर राष्ट्र की सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
