ले जा रहे थे गुटखा, बताया इलेक्ट्रिकल वायर

  • एक करोड़ रूपों कामाल जब्त
  • पांच लोगो पर मामला दर्ज
  • दिल्ली से तमिलनाडु ले जा रही थी माल
  • गुटखा तस्करी का अंतर राज्यीय गिरोह

Wardha वर्धा 6 जनवरी: दिल्ली से मुंबई जा रहे कंटेनर में जूतों के जोड़े और इलेक्ट्रिक सामान की आड़ में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की तस्करी की जा रही थी। वर्धा की स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने इस तस्करी का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई 5 जनवरी को सिंदी रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र से गुजरने वाले समृद्धि महामार्ग पर की गई। चालक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी और अन्य आरोपियों के नाम

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहिद इलियास (32) और हाकमखॉन शाकिरखॉन (22) का नाम शामिल है। दोनों हरियाणा के नूह (मेवात) जिले के निवासी हैं। वहीं, मामला दीपक ट्रांसपोर्ट के मालिक विकास छाबड़ा (दिल्ली) और कंटेनर मालिक अशिना विकास छाबड़ा (दिल्ली) के खिलाफ भी दर्ज किया गया है।

कैसे पकड़ी गई तस्करी

समृद्धि महामार्ग से प्रतिबंधित तंबाकू की तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार शाम 6 बजे जाल बिछाया। दिल्ली से आ रहे RJ-52 GA-5670 नंबर के कंटेनर को रोका गया। कंटेनर की तलाशी में सामने के हिस्से में इलेक्ट्रिक सामान और जोड़े रखे मिले, लेकिन उनके बीच 70 लाख रुपये कीमत का प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू छिपा हुआ था। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह तंबाकू दिल्ली से मुंबई ले जाया जा रहा था और यह माल दीपक ट्रांसपोर्ट के मालिक का है।

पुलिस ने कंटेनर और तंबाकू सहित कुल 1 करोड़ 6 लाख 500 रुपये का माल जब्त किया।

पुलिस को राजस्थान नंबर के कंटेनर से तंबाकू की तस्करी की सूचना पहले ही मिल चुकी थी। तीन दिनों से समृद्धि महामार्ग पर आने-जाने वाले राजस्थान पासिंग वाहनों पर नजर रखी जा रही थी। अंततः रविवार को कंटेनर को पकड़ने में सफलता मिली।

पावती में दिखा इलेक्ट्रिक सामान, निकला तंबाकू

पुलिस ने कंटेनर को रोककर चालक से पूछताछ की तो उसने कहा कि कंटेनर में बोरिंग का सामान, जोड़े और इलेक्ट्रिक वायर हैं। उसने सामान के बिल भी दिखाए। बिल में मुंबई और तमिलनाडु के सेलम का उल्लेख था। लेकिन जांच में सामने आया कि सामान के बीच तंबाकू छिपा हुआ है।

पहली बार पकड़ी गई इतनी बड़ी मात्रा में तंबाकू

यह पहली बार है जब समृद्धि महामार्ग पर इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू पकड़ा गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह कंटेनर समृद्धि महामार्ग से कितनी बार गुजरा है। पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

पुलिस टीम का योगदान

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी और उनकी टीम द्वारा की गई। टीम में उपनिरीक्षक अमोल लगड़, राहुल इंटेकार, बालाजी लालपालवाले, नरेंद्र पाराशर, गजानन लामसे और अन्य अधिकारी शामिल थे।

यह खबर समृद्धि महामार्ग पर तंबाकू तस्करी की रोकथाम और पुलिस की सतर्कता का प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!