वर्धा सीईओ के आदेश पर मुख्याध्यापक निलंबित

  • घटना स्कूल में विषबाधा की
  • .स्कूल में पोषक आहार से विषबाधा की घटना
  • .26 विद्यार्थियों का उपचार जारी
  • .मुख्याध्यापक निलंबित किया गया

wardha वर्धा 12 दिसंबर :
हिंगणघाट तहसील की जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला में मध्याह्न से हुई विषबाधा पीड़ित 49 में से 26 विद्यार्थियों और दो शिक्षकों को अब तक अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई है. दूसरी ओर जि.प. वर्धा के सीईओ जितिन रहमान के आदेश पर एक शिक्षक को गुरुवार, 12 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया. इस मामले में पालकों ने जि. प. प्रशासन से जांच समिति गठित करने की मांग की थी. (Poisoning Incident in zp wardha School )


हिंगणघाट तहसील के वाघोली उच्च प्राथमिक स्कूल में मध्याह्न भोजन से 49 छात्रों एवं दो शिक्षकों काे विषबाधा हो गई. उनमें से 26 विद्यार्थियों सहित मुख्याध्यापक अरुण पोहाणे व एक शिक्षिका अब तक अस्पताल में भर्ती हैं. पोषक आहार अधीक्षक द्वारा शाला में कभी-भी औचक निरीक्षण न करने की बात प्राथमिक जांच में सामने आई है.


गट शिक्षाधिकारी अल्का सोनवने ने बताया कि शाला के अनाज भंडार में रखी मोठ में कीड़े और तेल का पैकेट एक्सपायरी डेट का पाया गया है. सोयाबीन तेल के पैकेट पर एक्सपायरी डेट फरवरी 2024 से अक्तूबर 2024 दर्ज है. लेकिन दिसंबर महीने में भी एक्सपायरी डेट का तेल आहार में यूज हो रहा था. आहार सामग्री की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार घटिया दर्जे की सामग्री की आपूर्ति कर रहा है.

इस पर मुख्याध्यापक का जरा भी ध्यान नहीं था. सामग्री की जांच यदि समय पर की जाती तो, इस घटना को टाला जा सकता था. प्रशासन ने इस घटना से संबंधित सभी प्रकार के सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए हैं. जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. (Poisoning Incident in zp wardha School )

जि.प. के सीईओ जितिन रहमान ने बताया कि इस मामले में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. बच्चों के खून व उल्टी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. आहार के सैंपल भी अन्न व औषधि विभाग को साैंप दिए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!