- हिंगणघाट में जि.प. उच्च प्रामिक शाला की घटना
- 15 को अस्ताल से छुटटी
- 34 विद्यार्थी और 2 शिक्षकों उपचार जारी
wardha वर्धा 11 दिसंबर
वर्धा जिले के हिंगणघाट तहसील के वाघोली उच्च प्राथमिक स्कूल में मध्याह्न भोजन से 49 छात्रों एवं दो शिक्षकों काे विषबाधा हो गई. यह घटना 10 दिसंबर की है. भोजन और पीने के पानी के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. गांव के नागरिकों ने दोषियों अधिकारियों सहित आहार आपूर्ति ठेकेदार पर मामला दर्ज करने की मांग की है.
10 दिसंबर 2024 को जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल वाघोली, पंचायत समिति हिंगणघाट में स्कूल के मध्याह्न भोजन के उपरांत कुछ ही देर में उल्टिंया शुरू कर दी थी. 49 विद्यार्थियों और 2 शिक्षकों को विषबाधा हो गई. सभी बीमार विद्यार्थियों को तत्काल उपजिला अस्पताल हिंगणघाट में भर्ती कराया गया. 49 विद्यार्थियों और 2 शिक्षकों को विषबाधा हुई है. इनमें से 15 विद्यार्थियों की स्थिति स्थिर होने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि बाकी 34 विद्यार्थी और शिक्षक अस्पताल में इलाज अभी जारी है. लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. विधायक कुणावार ने स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की बैठक लेकर पीड़ितों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए. पश्चात अस्पताल में संबंधित अधिकारियों काे साथ लेकर बीमार विद्यार्थियों से मुलाकात की. इस अवसर पर जि.प. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितीन रहमान, स्वास्थ्य अधिकारी नाईक, हिंगणघाट पंचायत समिति विस्तार अधिकारी, हिंगणघाट उपजिला अस्पताल अधीक्षक, डॉ. राहुल भोयर, प्रभारी वैद्यकीय अधिक्षिका डॉ. गुजर उपस्थित थे. जि.प. सीईओ रहमान, प्राथमिक शिक्षाधिकारी डॉ. नितू गावंडे, शोलय पोषण आहार अधीक्षक ने प्राथमिक स्कूल वाघोली और अस्पताल में जाकर विद्यार्थियों से बात की.
जि.प.सीईओ जितिन रहमान ने कहा कि मध्याह्न भोजन और पीने के पानी के नमूनों को जांच के लिए भेजा है. मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.