- 6 किसानों ने दर्ज कराई थी शिकायत
- पुलगांव पुलिस की बड़ी सफलता
Wardha वर्धा 7 दिसंबर :
पुलगांव पुलिस ने शेतों से मोटर पंप चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी मौजा हिवरा (कावरे) के खेत क्षेत्र से की गई, जहां संदिग्ध स्थिति में एक स्कॉर्पियो गाड़ी घूमती दिखाई दी।
दिनांक 5 दिसंबर 2024 की रात लगभग 11:00 बजे पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि हिवरा (कावरे) क्षेत्र में संदिग्ध गाड़ी देखी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो वाहन को रोका और तलाशी ली। वाहन में दो मोटर पंप बरामद हुए। गाड़ी के चालक से पूछताछ में पता चला कि उसने कुल 12 मोटर पंप चोरी किए हैं।
चोर से पूछताछ और जांच के दौरान पुलिस ने कुल 12 सबमर्सिबल मोटर पंप, 14 नोजल स्प्रिंकलर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की, जिसकी कुल कीमत 7,64,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी ने अपना नाम राजपाल शंकर नगराले (निवासी: बोरगांव, मादणी, जिला यवतमाल) बताया।
पुलगांव पुलिस स्टेशन में मोटर पंप चोरी के कुल 6 मामले दर्ज हैं: इन सभी मामलों में चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया गया है। बरामद मोटर पंप संबंधित सभी 11 किसानों को सौंप दी गई है।
इस कार्रवाई को पुलगांव पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल चव्हाण, और पुलगांव पुलिस स्टेशन के ठाणेदार राहुल सोनवणे के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
कार्रवाई में डीबी पथक के चंद्रशेखर चुटे, अमोल जिंदे, रविंद्र जुगनाके, रितेश गुजर, ओमप्रकाश तल्लारी, विश्वजीत वानखेडे, साइबर सेल के अक्षय राऊत और होमगार्ड सैनिक श्याम जनबंधु ने सक्रिय योगदान दिया।
यह सफलता पुलगांव पुलिस की सजगता और समर्पण का प्रमाण है, जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।