- एक छात्रा की मौत,
- 20 विद्यार्थी घायल
- अंजी मोटी वाटर पार्क जा रहे थे
wardha वर्धा 26 नवंबर
वर्धा जिले के सेलू तहसील में आज सुबह 10 बजे एक गंभीर बस दुर्घटना हुई, जिसमें नागपुर के शंकरनगर स्थित सरस्वती विद्यालय के विद्यार्थियों से भरी एक पिकनिक बस सड़क से 20 फुट नीचे एक नाले में गिर गई। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई और 20 से अधिक विद्यार्थी घायल हो गए।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में कुल 52 विद्यार्थी सवार थे, जो नागपुर से वर्धा जिले के आंजी बड़ी स्थित वॉटर पार्क में पिकनिक के लिए जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब बस का चालक पेंढरी घाट पर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, और बस सड़क के किनारे बने गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में 16 वर्षीय की मौत हो गई, जबकि कई अन्य विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के ग्रामीण अस्पताल में भेजा गया, जहां 20 विद्यार्थियों को मामूली चोटें आईं, जबकि गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों को नागपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद गांववालों ने घायल बच्चों को बस से बाहर निकालने में मदद की, और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में भी सहायता की। घटना की जानकारी मिलते ही हिंगणी के थानेदार जितेंद्र बोबडे और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। हादसे के कारण सड़क पर भारी भीड़ लग गई, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों के अभिभावक भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दुर्घटना ने पिकनिक यात्रा के दौरान सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर उजागर किया है, और अब इस मामले में जांच की जा रही है।