- यावतमाल से ला रहे थे शराब
- पुलिस को देखते ही भगा आरोपी
- क्राइम ब्रांच ने की कारवाई
Wardha वर्धा 30 अगस्त
स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने देवली में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लाख 16 हजार 800 रुपये की अवैध शराब और सामग्री जब्त की है, आरोपी पुलिस को देखते ही कार छोड़कर भाग गए।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
घटना के अनुसार, स्थानीय अपराध शाखा की टीम गश्त पर थी जब उन्हें जानकारी मिली कि यवतमाल जिले के कलंब से देवली की ओर एक कार में अवैध तरीके से देशी और विदेशी शराब लाई जा रही है। सूचना के अनुसार, पुलिस ने देवली से नंदोरा रोड पर सरकारी शौचालय के पास जाल बिछाकर नाकाबंदी की।
**पुलिस कार्रवाई और बरामदगी**
जैसे ही संदिग्ध कार (क्रमांक एम.एच. 32 सी 4188) आती दिखाई दी, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन, चालक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन छोड़कर फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने घटनास्थल पर वाहन की जांच की, जिसमें कार की सीट और डिक्की में बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कुल 3 लाख 16 हजार 800 रुपये की शराब और 5 लाख रुपये की कार समेत 8,16,800 रुपये का माल जब्त किया है।
**आरोपी की तलाश जारी**
देवली पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, और अपराध शाखा वर्धा के निरीक्षक विनोद चौधरी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। इसमें पुलिस हवलदार गजानन लामसे, चंद्रकांत बुरंगे, महादेव सानप, रितेश शर्मा, पुलिस अधिकारी मनिष कांबले, अमोल नगराले, गोपाल बावनकर, मंगेश आदे और दीपक साठे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिलहाल, फरार आरोपी की तलाश जारी है।