- माेनू खान को पुलिस ने पकड़ा
- चार आरोपी गिरफ्तार
- नागपुर का ठाकुर फरार
- एंटी गैंग सेल की कार्रवाई
Wardha वर्धा, 28 अगस्त:
रामनगर थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने चार बदमाशों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वर्धा के म्हाडा कॉलोनी परिसर स्थित मारुति बुवा समाधि के पास की गई। इस केस में नागपुर का एक आरोपी फरार है, जबकि वर्धा के सभी चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह पूरी कार्रवाई एंटी गैंग सेल की टीम द्वारा की गई है।
घटना के दिन, एंटी गैंग सेल की टीम रामनगर थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोनू खान और उसके तीन साथी पिस्टल लेकर घूम रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की आशंका है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मारुति बुवा समाधि के पास नाका बंदी कर दी और मोनू खान की कार को रोका।
पुलिस ने नालवाड़ी निवासी मोहिन खान उर्फ मोनू मेहबूब खान की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक पिस्टल और मैगजिन बरामद हुई। पुलिस ने खान के साथ कार में सवार अन्य आरोपियों—सेलू तहसील के खड़की निवासी साहिल बिडवाईक (20), रामनगर निवासी बादल साहू और कुणाल इखार—को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, मैगजिन, मोबाइल और कार समेत कुल 5 लाख 60 हजार रुपये का माल जब्त किया है। जांच में खुलासा हुआ कि मोनू खान ने यह पिस्टल नागपुर के मानेवाड़ा निवासी आनंद ठाकुर से खरीदी थी, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, और अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी के मार्गदर्शन में की गई।
Previous updaate नाबालिग निकला लूट का मास्टर माइंड https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2705