- वर्धा शहर में विश्वकर्म योजना किट वितरण समारोह
- सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह मैं भव्य आयोजन
- वर्धा में मोदी का अब तकका तीसरा दौरा
Wardha वर्धा 30 अगस्त , सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्धा आ सकते हैं, और जिला प्रशासन उनके आगमन की तैयारी में जुटा हुआ है। वर्धा में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी विश्वकर्मा योजना का कीट वितरण कार्यक्रम 19 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम वर्धा के स्वावलंबी स्कूल के मैदान में होगा। प्रशासन के आला अधिकारियों ने गुरुवार को स्वावलंबी शाला के मैदान का निरीक्षण किया है।
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वर्धा और 2024 के लोकसभा चुनाव में आर्वी विधानसभा क्षेत्र में आ चुके हैं। वर्धा जिले में यह उनका तीसरा दौरा होगा। जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने भी प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि की है। वर्धा जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लगभग 5 हजार लोगों को विविध कारीगरी का प्रशिक्षणदिय गया है। अब उन प्रशिक्षणार्थियों को किट का वितरण किया जाना हैं
विश्वकर्मा योजना: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम
विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत बिना कुछ गिरवी रखे 3 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाएगा। यह लोन 1 लाख और 2 लाख रुपये के दो किश्तों में क्रमशः 18 महीने और 30 महीने की अवधि के लिए मिलेगा। इस लोन पर 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर निर्धारित की गई है, जिसमें भारत सरकार द्वारा 8 प्रतिशत की सीमा तक ब्याज छूट दी जाएगी।
इस योजना का उद्देश्य बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
Previous update पुलिस देखकर अंधेरे में भाग निकलेhttps://vidarbhaupdate.com/?p=2714
