- समाजसेवा में अग्रणीय संस्था‘सेवा फाउंडेशन ’
- पुलगांव के छात्रों का बढाया हाैसला
- समाजसेवियों का किया सत्कार
Wardha वर्धा 24 अगस्त : सेवा फाउंडेशन पुलगांव की ओर से मातृसेवा सभागृह में देवळी तहसील के मेधावी छात्रों और विशेष कार्य करने वाले समाजसेवियों का सत्कार किया गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय गाते के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तालुका संघचालक अरविंद हलमारे ने की। इस अवसर पर आर.के. हाईस्कूल के समन्वयक प्राचार्य नूरसिंग जाधव, कलाविष्कार मंडल के अध्यक्ष दिलीप घालणी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नितीन चव्हाण, ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पजारे साहब, सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगेश झाडे, पूर्व नगराध्यक्ष और सेवा फाउंडेशन की उपाध्यक्ष शीतल गाते, और फाउंडेशन के सचिव रिचर्ड क्रॉस प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में देविदासजी डाहे, गणेशराव इंगले, अविनाशजी भोपे, मृणालजी सोनी, महादेवराव कणसे, रमेशराव निंबालकर, प्रदीपजी पराते, विठ्ठलराव वानखेड़े, मनोजजी राऊत, डॉ. रायपुरे साहब, दिलीपजी देशमुख, मनोजजी डोल्हारे, संदीपजी बीरे, राजकुमार पनपालिया, सिद्धार्थजी फुसाटे, प्रविणजी चापके, दीपकजी फुसाटे, और मनोज वालदे समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता में शकील खान, दीपक आहुजा, प्रशांत इंगले, संदीप बोरकुटे, निसार अहमद, चंद्रकांत शहाकार, अनिल लेकुरवाले, सागर पेरके, पंकज होले, चंदू बेले, विजय ढगे, निखिल आटे, प्रशांत लोंकर, शंकर भाणारकर, सचिन चौधरी, ज्ञानेश्वर कुंभारे, प्रीती शर्मा, योगिता नंदनवर, सचिन कासार, प्रवीण कपाट, प्रफुल्ल मंथनवार, मोरेश्वर नंदनवर, युसूफ अली, कुणाल गनवीर, और संदीप अजमिरे समेत कई लोगों ने योगदान दिया।
Previous update बीजेपी वर्धा ने क्या किया पढ़िए https://vidarbhaupdate.com/?p=2690
