बदलापुर: वर्धा बीजेपी का आक्रोश प्रदर्शन

  • वर्धा में डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन
  • सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता हुए शमिल
  • ली महिलाओं का सम्मान बनाए रखने की शपथ

वर्धा, 24 अगस्त 2024:

मुंबई के बदलापुर में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ हुए दर्दनाक अत्याचार के खिलाफ वर्धा में भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। भाजपा का यह प्रदर्शन, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक में आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

महाविकास अघाड़ी की राजनीति पर विरोध

इस संवेदनशील मामले में महाविकास अघाड़ी द्वारा की जा रही गंदी राजनीति की भी भाजपा द्वारा कड़ी निंदा की गई। भाजपा ने मांग की है कि ऐसे मामलों में राजनीति से ऊपर उठकर दोषियों को कठोर सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाएं फिर कभी न हों।

महिलाओं की सुरक्षा पर जोर

प्रदर्शन के दौरान, सभी उपस्थित लोगों ने महिलाओं के प्रति सम्मान बनाए रखने की शपथ ली। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की।

कठोर कानून की मांग

पूर्व सांसद रामदास तडस ने सरकार से अपील की कि ऐसी विकृत घटनाओं को रोकने के लिए एक कठोर कानून लागू किया जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गफाट ने विपक्षी दलों की गंदी राजनीति की निंदा करते हुए कहा कि यह उनकी मूल मानसिकता को दर्शाता है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष वैशाली येरावार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुरुषों की है, लेकिन कुछ विकृत मानसिकता वाले पुरुष पूरे समाज को शर्मसार करते हैं।

व्यापक विरोध

बदलापुर की इस घटना के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में भाजपा का तीव्र विरोध जारी है। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिससे समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रामदास तडस, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गफाट, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष वैशाली येरावार, जयंत कावले, अविनाश देव, श्रीधर देशमुख, निलेश पोहेकर, श्रेया देशमुख, जयंत येरावार, निलेश किटे, वरुण पाठक, वंदना भुते, वर्षा बोकडे, चित्रा ठाकुर, चेतना कांबले, शीतल डोंगरे, अपर्णा उंबरकर, गिरीश कांबले, प्रवीण चोरे, राहुल करंडे, सौरभ देशमुख, नंदकिशोर झोटिंग आदि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Previous update सावंगी में उपचार के बाद वो पैरो पर चल सकी https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2474


One thought on “बदलापुर: वर्धा बीजेपी का आक्रोश प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!