पवनार नदी में दो डूबे

  • पवनार नदी में 2 युवक डूबे, एक बचा
  • डूबे हुए दोनों की तलाश जारी
  • वर्धा की धाम नदी की घटना
  • पीओपी के कारीगर थे
  • उतर प्रदेश से आए थे वर्धा

Wardha वर्धा, 15 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काम से छुट्टी होने के कारण, आठ दोस्त वर्धा के पवनार स्थित धाम नदी पर घूमने गए थे। इनमें से तीन दोस्त नदी में एमनहाने के लिए उतरे, जिनमें से दो नदी में डूब गए, जबकि एक को बचा लिया गया। पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच चुकी है, और लापता दोनों युवकों की तलाश जारी है। डूबे हुए युवकों के नाम जुमाय खान (21 वर्ष) और नासिर खान (21 वर्ष) हैं।

बताया जाता है की उत्तर प्रदेश से वर्धा में पीओपी का काम करने के लिए कुछ मजदूर आए थे। वे वर्धा के कारला चौक स्थित एक किराए के कमरे में रह रहे थे और वहीं काम कर रहे थे। आज स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने के कारण, सभी आठ साथी पवनार के धाम नदी क्षेत्र में घूमने गए। इनमें से जुमाय खान, नासिर खान और रेहान खान नदी में नहाने उतरे। नहाते समय, जुमाय खान और नासिर खान नदी में डूब गए और बह गए, जबकि रेहान खान किसी तरह बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों डूबे हुए युवकों की तलाश जारी है।
बारिश के कारण पानी अधिक

लगातार बारिश के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। पवनार में अक्सर लोग घूमने और नहाने के लिए आते हैं, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नदी के किनारे जाने से बचें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Previous update महाराष्ट्र (वर्धा)पुलिस क्यों गई बंगाल https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2678

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!