वर्धा, 14 अगस्त: आरोपी की तलाश में सीसी टीवी खंगालते हुए पुलिस पश्चिम बंगाल पहुंच गई। 12 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को हुबली जिले से पकड़कर पुलगांव लाया। मामला सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत और 3 लोग घायल होने का था।
5 अगस्त 2024 को एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान ले ली और तीन अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना तब घटी जब एक ऑटो रिक्शा (क्रमांक MH-32-B-7356) मौजा इंझापुर से पुलगांव की ओर जा रहा था। ऑटो में चालक की पत्नी समेत अन्य सवार थे, जिन्हें केलापुर बस स्टैंड से ऑटो में बैठाया गया था।
ऑटो जब केलापुर बस स्टैंड से करीब एक किलोमीटर दूर पहुंचा, तब एक तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर (क्रमांक WB-11-F-2177) ने सामने से आकर ऑटो को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलगांव पुलिस ने तुरंत अपराध संख्या 0667/2024 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल चव्हाण के निर्देशन में पीएसआई दीपक निमबालकर और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ट्रक की पहचान की। फुटेज से पता चला कि ट्रक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित था।
पुलगांव पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहते के आदेश पर, पुलिस उप निरीक्षक दीपक निमबालकर और उनकी टीम कोलकाता पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने कोलकाता, हावड़ा और हुगली जैसे स्थानों पर छापेमारी कर ट्रक और उसके चालक अरुण सिंह शत्रुघ्न सिंह (35 वर्ष, निवासी योगीयार, पोस्ट सिधवल्ला, जोईगर, गोपालगंज, बिहार) को 9 अगस्त 2024 को डंकोनी पुलिस स्टेशन की सीमा से हिरासत में ले लिया।
ट्रक और चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक नरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवड़े, सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल चव्हाण, और पुलिस निरीक्षक राहुल सोनवणे के मार्गदर्शन में पीएसआई दीपक निमबालकर, पुलिस हवलदार सुधीर लडके, चंद्रशेखर चुंटे, अमोल जिंदे, रितेश गुजर, रवि जुगनाके, ओमप्रकाश तल्लारी, विश्वजीत वानखेड़े, और उमेश बेले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलगांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सटीक जांच ने अपराधी को पकड़ने में सफलता दिलाई, जिससे पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
Previous update आज क्यों निकली मौनरैली https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2674