वर्धा के हिंदी विश्वविद्यालय में मौन यात्रा

  • गांधी हिल्‍स से निकले विद्यार्थी, शिक्षक,
  • समता भवन तक मौन यात्रा
  • कुलपति के.के.सिंह भी रहे शामिल

Wardha वर्धा, 14 अगस्त:
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में बुधवार, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर प्रातः 08:00 बजे एक मौन यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा विश्वविद्यालय के गांधी हिल्स से बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समता भवन तक निकाली गई।

विभाजन विभीषिका दिवस का उद्देश्य 1947 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुए भारत के विभाजन से हुए व्यापक विस्थापन और जान-माल के नुकसान को स्मरण करना है। यह दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2021 में घोषित किया गया था। इस दिवस का उद्देश्य भारतीयों को सामाजिक विभाजन और वैमनस्य को दूर करने की आवश्यकता का स्मरण कराना, और एकता, सामाजिक सद्भाव, एवं मानव सशक्तिकरण की भावना को मजबूत करना है।

इस मौन यात्रा में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. आनंद पाटील, और मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. फरहद मलिक ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके अलावा, विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक, अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, और विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल हुए।

यात्रा में केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौन यात्रा का उद्देश्य न केवल विभाजन की त्रासदी को याद करना था, बल्कि समाज में एकता और सद्भावना के महत्व को भी रेखांकित करना था।

विभाजन विभीषिका दिवस एक ऐसा अवसर है, जो हमें अतीत की कठिनाइयों से सबक लेने और भविष्य में सामाजिक एकता के महत्व को समझने की प्रेरणा देता है। यह यात्रा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के एक महत्वपूर्ण प्रयास का हिस्सा थी, जिसमें विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने मिलकर विभाजन की विभीषिका को स्मरण किया और समाज में एकजुटता और शांति की अपील की। विभिन्न आयोजनों के माध्यम से विभाजन की घटना पर दुख जताया।

Previous update प्रतिबंधित गुटखे के साथ पकड़े गए https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2671

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!