MIM ने ऐसा कुछ किया की देखते रह गए

  • लोक निर्माण विभाग के खिलाफ आदोलन
  • उड़ान पुल की जर्जर हालत पर कई बार दे चुके हैं ज्ञापन
  • 3 महीने से लोकनिर्माण विभाग बना धृतराष्ट्र
  • उड़ान पुल पर हर दिन हो रहे हादसे
  • एमआईएम करेगा तीव्र आंदोलन

Wardha वर्धा, 8 अगस्त
एमआईएम ने आज ऐसा काम कर डाला कि लोग देखते रह गए। लोक निर्माण कार्यालय में जारी सरकारी काम के दौरान एम आई एम के आसिफ खान और उनके कार्यकर्ता बैंडेज पट्टी लगाकर के कार्यालय में पहुंचे ।

यह माजरा देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित थे। बाद में पता चला कि एमआईएम ने लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के खिलाफ में निषेध आंदोलन किया है। आईए जानते हैं पूरा माजरा क्या है।

एम.आई.एम. के जिला प्रभारी और शहर अध्यक्ष आसिफ खान ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आचार्य विनोबा भावे उड्डाण पुल की मरम्मत के लिए मई माह में निवेदन दिया था। तीन महीनों के बावजूद निर्माण विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते आसिफ खान ने आंदोलन की चेतावनी दी।

इसके बाद, निर्माण विभाग ने केवल औपचारिक और निम्न गुणवत्ता का काम करके समस्या को टालने की कोशिश की। इसके बावजूद, आसिफ खान ने विभाग के अधिकारियों से मिलकर मामले को आगे बढ़ाया।

इस दौरान, आसिफ खान की उड्डाण पुल पर दुर्घटना हो गई। इसके लिए उन्होंने निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए वर्धा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

आज, आसिफ खान ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय में पूरे शरीर पर बैंडेज पट्टी बांधकर और प्रदर्शन करके विरोध किया। इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव असलम पठाण ने समर्थन दिया और स्वयं भी भाग लिया।

आसिफ खान ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि अगले दो दिनों में उड्डाण पुल के गड्ढों की समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा।

इस आंदोलन में जिला प्रभारी और शहर अध्यक्ष आसिफ खान, आप के जिला महासचिव असलम पठाण, रोहन कांबळे, आदित्य वाघमारे, हुसैन शेख, मेहबूब शेख, फिरोज शेख सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous update साधु बनकर की लूटपाट https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2640

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!