वर्धा में दुर्घटना, 4 मृत, 3 घायल

  • वर्धा- पुलगांव रोड पर दुर्घटना
  • ट्रक की ऑटो को टक्
  • 4 की मौत, 3 घायल;
  • ट्रक चालक फरार

Wardha वर्धा, 5 अगस्त
वर्धा-पुलगांव मार्ग पर स्थित केलापुर में सोमवार सुबह 11:30 बजे एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रक ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए।

हादसे के समय, वर्धा से सागर मराठे अपनी पत्नी सारिका मराठे के साथ ऑटो से पुलगांव जा रहे थे। रास्ते में, उन्होंने केलापुर में भीमराव पाटिल, सुमित्रा कौराती, सतीश नेहारे, साक्षी नरवडे, और दुर्गा मसराम को भी बैठाया। जब ऑटो केलापुर चौक पर मोड़ के पास पहुंचा, तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

दुर्गा मसराम और सतीश नेहारे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि भीमराव पाटिल और सुमित्रा कौराती की मौत उपचार के दौरान आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में हुई। सागर मराठे और सारिका मराठे, जो गंभीर रूप से घायल हुए थे, को पहले पुलगांव ग्रामीण अस्पताल और फिर अधिक उपचार के लिए आचार्य विनोबा भावे अस्पताल भेजा गया। साक्षी नरवडे का भी इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। केलापुर के पुलिस पाटिल रोशन भोवटे ने नागरिकों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और फरार ट्रक चालक की खोजबीन जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और प्रशासन ने जांच तेज कर दी है।

Privious update वो सांप छोड़ देता था घरों में https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2629

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!