- किसान की जमीन पर अवैध कब्जा
- किसान को मिली थी भूदान में जमीन
- फर्जी तरीके से बिक्री का आरोप
- पांडे लेकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस
Wardha वर्धा 6 जुलाई: एक किसान ने अपनी ज़मीन पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन से निराश होकर फांसी का फंदा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का रुख किया। यह मामला शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के विधानसभा प्रमुख निहाल पांडे के कारण से हल हुआ।
किसान देवीदास गायकवाड को 1972 में भूदान के तहत 6.5 एकड़ ज़मीन मिली थी। देवीदास ने इस ज़मीन को चंद्रपुर के किसान श्यामराव नानावरे को किराए पर दी थी। लेकिन पिछले साल श्यामराव ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से इस ज़मीन को अपने नाम पर बेच दिया। अब एक साल से श्यामराव के कब्जे में यह ज़मीन है और देवीदास को न्याय नहीं मिल पा रहा था।
किसान ने हिंगणघाट के उपविभागीय राजस्व कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय में बार-बार गुहार लगाई, लेकिन समाधान नहीं मिला। अंततः, परेशान किसान फांसी का फंदा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जिलाधिकारी राहुल कार्डिल ने किसान की समस्या सुनी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को फर्जी बिक्री की जांच के निर्देश दिए और सरकारी वकील भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
निहाल पांडे ने बताया कि भूदान की ज़मीन की बिक्री नियमों के खिलाफ है। उन्होंने सहायक उप-निबंधक कार्यालय की भूमिका पर सवाल उठाया, जो इस ज़मीन की बिक्री को मान्यता दी। पुलिस ने फर्जी कागजात ज़ब्त किए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पांडे ने पुलिस अधीक्षक से मामले की गहराई से जांच की अपील की है ताकि किसान को न्याय मिल सके।
Privious update: 2027 में वर्धा नांदेड़ को गिफ्ट https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2626