वो दूसरो के घर में छोड़ता था सांप

  • स्वयं घोषित सर्प मित्र की करतूत
  • एक ही घर में दो बार साप छोड़ा
  • दूसरी बार महिलाओं ने पकड़ा
  • पुलिस के हवाले किया

Aarvi आर्वी 4 जुलाई : आर्वी में हाथ सफाई और चोरी के लिए नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। 1 अगस्त के दिन स्वयंघोषित सर्पमित्र ने प्लास्टिक डिब्बे से सांप निकालकर व्यापारी के घर में छोड़ दिया। साैभाग्यश व्यापारी के परिवार की दो महिलाओं ने यह नजारा देखते ही युवक को पकड़ा।

लेकिन युवक कोई जवाब नहीं दे सका। अब यह मामला पुलिस में है। लेकिन जांच का विषय है कि आखिर जिले में कितने पंजीकृत सर्प मित्र है, जिन पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन का नियंत्रण है। पीड़ित परिवार और नागरिकों की मांग है कि वन विभाग और पुलिस ने यह भी जांच करना चाहिए कि आखिर सांप जंगल में छोड़ने की बजाय सांप को युवक साथ क्यों रखता था। किराणा व्यवसायी अनिल लालवानी का विट्ठल वार्ड में मकान है.

1 अगस्त की रात में अनिल लालवानी परिवार की महिलाएं ममता लालवानी और बच्चे घर में ही थे। बहू भावना लालवानी, व भाविका लालवानी दोनों भी टहल रहे थे। तब रामदेव बाबा वार्ड निवासी चेतन विलायतकर उन्हें मोपेड क्र. एमएच 32 ए आर 2183 से आता दिखाई दिया. उसने नजर छिपाकर डिब्बे में बंद सांप को उनके घर के दरवाजे पर छोड़ दिया।

यह देखते ही दोनों महिलाओं ने शोर मचाकर युवक ऐसा करने का कारण पूछा, लेकिन चेतन विलायतकर टाल मटोल के जवाब दे रहा था। इसी बीच अनिल लालवानी को फोन पर यह घटना पता चली, तब वे तुरंत ही घर लाैटे तब बहू भावना ने आंखों देखी बात उन्हें बताई कि युवक चेतन विलायतकर को उन्होंने घर में सांप छोड़ते हुए अभी रंगे हाथों देखा है।

लालवानी परिवार और मुहल्ले के लोगों ने चेतन विलायतकर को पकड़कर पूछताछ की लेकिन उसके पास इस बात को कोई जवाब नहीं था, कि उसके पास आखिर सांप आया कहां से और यदि उसने सांप पकड़ा था तो उसे जंगल में छोड़ने की बजाय लोगों के घरों में छोड़ने के पीछे आखिर क्या मंशा थी। . देर रात यह मामला लेकर जब फरियादी पुलिस स्टेशन पहुंचा, तो शुरुआत में अधिकारियों ने टालमटोल की भूमिका अपनाई। लेकिन बार बार इस प्रकार की घटना होने की जानकारी दूसरे दिन तड़कें मामला दर्ज किया गया।

वन्यजीव प्रेमियों की मांग है कि पुलिस और वन विभाग ने समन्वय साधकर सर्प मित्रों की सूची सार्वजनिक करके उन्हें सरकारी पहचानपत्र उपलब्ध कराना चाहिए ताकि हर कोई सर्प मित्र बनकर अवैध और नियमबाह्य काम ना शुरू कर दे ।

Privious update मोदी के वॉर रूम का प्रोजेक्ट और वर्धा नांदेड़ रेल लाइन https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2626

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!