- स्कूल में बनाए गए हेड बॉय एंड हेड गर्ल
- छात्रों ने बताए अपने समूह के नाम का महत्व
- विद्यार्थियों में अनुशंसासन की होगी वृद्धि
Wardha वर्धा 28 जुलाई :– गांधी सिटी पब्लिक स्कूल में हाउस इन्वेस्टिचर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चार हाउस – पटेल हाउस, राधाकृष्णन हाउस, टैगोर हाउस और विवेकानंद हाउस का आयोजन किया गया। इन हाउस में हेड गर्ल, हेड बॉय, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, प्रीफेक्ट्स आदि विद्यार्थियों के पद घोषित कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस कार्यक्रम में स्कूल के संस्थाध्यक्ष श्री शंकरप्रसादजी अग्निहोत्री, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. प्रिया मिश्रा मैडम, और स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अभिजीत रघुवंशी उपस्थित थे। संस्थाध्यक्ष ने अपने भाषण में चार हाउस की महान हस्तियों के बारे में संक्षेप में जानकारी दी।
पहला हाउस विवेकानंद के नाम पर था, इसलिए उन्होंने विवेकानंद के जीवन और दृष्टिकोण के बारे में बताया। उनके नैतिकता, धर्म और संस्कार के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। दूसरा हाउस टैगोर हाउस था, इसलिए उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर की “गीतांजलि” के बारे में बताया और बच्चों के ज्ञान में वृद्धि की।
तीसरा हाउस राधाकृष्णन हाउस था, इसलिए उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि 5 सितंबर को डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है। इसके बाद, चौथा हाउस पटेल हाउस था, इसलिए उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में जानकारी दी।
इन महान हस्तियों के बारे में जानकारी देने के बाद, सभी विद्यार्थियों को संस्थाध्यक्ष और प्रधानाचार्या द्वारा बैज और सैश वितरित किए गए और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका साक्षी मैडम ने किया और मंजू मैडम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी भी शामिल थे। इस प्रकार, यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. प्रिया मिश्रा, अब्दुल सईद, विलास देशमुख, अमित वानखेडे, अभिजीत रघुवंशी, सरला साबले, ज्योत्सना माटे, श्वेता जवंजाल, साक्षी सिंह, कुमुद दुर्गे, अलका धोटे, मनीषा कुकड़े, सारिका दखने, अभिता शिंदे आदि की उपस्थिति रही।
read this update@ खेत किनारे शराब भट्टीhttps://www.vidarbhaupdate.com/?p=2579