- पकड़े गए आरोपी सिंदी मैघे के रहने वाले
- 4 आरोपी पुलिस के हाथ लगे
- आरोपियों से माल हुआ बरामद
Wardha वर्धा 23 जुलाई:- जिले के सेलू तहसील में कुएं पर लगाई गई मोटर पंप मशीन चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हाथ लगा है। 4 आरोपी पकड़े गए है, आरोपी सिंधी मेघेे और वरुड के रहने वाले है ।
दिनांक ०५/०२/२०२४ की रात को पुलिस स्टेशन सेलु क्षेत्र के मौजा खापरी और जुनगड खेत शिवार में स्थित किसानों श्री. सुधाकर वासकर, मोरेश्वर वासकर, वसंतराव वासकर, सभी निवासी खापरी, और श्री. जितेंद्र उरकुडे, निवासी जुनगड, की खेतों में सिंचाई के लिए लगाए गए ५ सबमर्सिबल और १ विहरी में लगे मोटर पंप को कुछ अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सेलू में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध क्रमांक २७८/२०२४ धारा ३७९ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस अपराध की जांच के दौरान, पुलिस स्टेशन सेलू के अपराध शोध दल के अमलदारों ने गुप्त जानकारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराध को सुलझाते हुए आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी हैं: १) शिवाशिष अशोक सराटे, उम्र २३ वर्ष, २) सुरज सुरेशराव मुंडेकार, उम्र २१ वर्ष, दोनों निवासी जवाई नगर वरुड जिला वर्धा, ३) अभिजीत संजय भेदरकर, उम्र २२ वर्ष, ४) यश गजानन इंगोले, उम्र १९ वर्ष, दोनों निवासी सोमनाथे लेआउट सिंदी मेघे वर्धा। इनसे चोरी किए गए ५ सबमर्सिबल और १ विहरी में लगे मोटर पंप बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई माननीय पुलिस अधीक्षक श्री. नुरुल हसन, माननीय अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे, माननीय उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री. प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में सपोनि मंगेश भोयर ठाणेदार पुलिस स्टेशन सेलू, और अपराध शोध दल के पुलिस अमलदार गणेश राऊत, ज्ञानदेव वनवे पुलिस स्टेशन सेलू द्वारा की गई।