- शराब विक्रेता और 2 साथी गिरफ्तार
- नागपुर से ला रहे थे शराब
- वर्धा मे बेची थी शराब
- आरोपी इन्दिरा नगर के
Wardha वर्धा 23 जुलाई :-
स्थानीय अपराध शाखा ने नाकाबंदी करके 6 लाख 58000 रुपए की शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक और नौकर पर मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा एंटी गैंग सेल और हिंगणघाट विभाग की पुलिस ने की है।
पुलिस विभाग की अलग-अलग टीम में रामनगर परिसर में अपराधियों की चेकिंग के लिए निकली थी । इस दौरान मूखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा नगर निवासी बदल धावणे अपने साथियों के साथ कार क्रमांक mh 02 सी एच 9783 शराब लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रोड पर और चौराहे पर नाकाबंदी करके रखी थी इस दौरान पुलिस ने कर लेकर आते समय इंदिरा नगर तुकडोजी चोक निवासी बादल धवने ( 29), आकाश राजेश तांबेकर (28), लोभेश मनोहर घुगरे (23) को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपियों ने जिस लिओ पोर्ट 9 बार मालक व चालक से शराब खरीदी उन पर मामला दर्ज किया है। बार मालिक और नोकर सतिश उर्फ माटे गणपत हजारे दोनो फरार है ।
जब्त किया गया माल
1) दो खोके आफीसर चॉईस ब्लू कंपनी की या विदेशी दारू से भरे हुए 180 एम.एल.की 96 सिलबंद बोतल बेंच न 168/24 दिनांक 15/07/24 प्रती नग 350 रु. के अनुसार 33,600 रु
2) एक खोके में oc कंपनी की विदेशी दारू।से भरी 180 एम.एल की 96 सिलबंद बोतल, बॅच नं 160/24 दिनाक 08/07/24 प्रती नग 300 रु. के अनुसार 28,800 रुपए,
3) दो खोखे में RS कंपनी की विदेशी दारू से भरी 180 एम.एल की 96 सिलबंद बोतल बॅच नं 1041 दिनाक 12/07/24 प्रती नग 350 रु.के अनुसार 33,600 रुपए
4) 3 खोके में देशी कंपनी की देशी दारू से भरी 90 एम.एल की 300 सिलबंद बोतल जिसका बॅच नं R V 294 दिनाक 07/24 प्रति नग 100 रु. के अनुसार 30,000 रु
5) दो खोखे में tubrg कंपनीच्या विदेशी बिअर से भरे 500 एम.एल के 10 सिलबंद टिन डब्बा बॅच नं 423 दिनाक 16/07/24 प्रती नग 300 रु. के अनुसार 3,000 रु
6) एक ग्रे रंग की swift कार क्रमांक एमएच 02 सी एच 9783 जब्त किए गए माल का मूल्य 5,00,000 रू
7) 2 अँड्राईड मोबाईल किमत 29,000/-
सहित जु.कि. 6,58,00 का माल जब्त किया गया है।
आरोपी बादल को जब्त शराब के सम्बंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपनी कार से नागपुर जिले में जाकर लिओ पोर्ट 9 बार मालक व चालक से सम्पर्क करके दारू खरीदी थी । बार का नोकर सतिश उर्फ माटे गणपत हजारे ने शराब की बोतल निकालकर दी थी।
यह कारवाई मा. श्री. नुरुल हसन साहेब, पोलीस अधिक्षक वर्धा, मा. श्री. सागर कवडे साहेब अपर पोलीस अधिक्षक वर्धा, मा. श्री. संजय गायकवाड, पोलीस निरीक्षक स्थानिक गुन्हे शाखा वर्धा के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक अमोल लगड, हवलदार गजानन लामसे, चंद्रकांत बुरंगे, यशवंत गोल्हर, महादेव सानप, रितेश शर्मा, पोलीस अंमलदार मनीष कांबळे,गोपाल बावनकर, मंगेश आदे ने की है।
Read also imp news in wardha police मोटर मशीन पंप चोर पकड़े https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2570