- शराब के नशे में था बस चालक
- वर्धा से पंढरपुर जा रहा था
- माहुर के पास हादसा
- यात्रियों से मांगे थे रुपए भी
- शराब की दुर्गंध छिपाने रखी थी परफ्यूम
Wardha वर्धा 17 जुलाई :
शराब की दुर्गंध छिपाने के लिए बस चालक और कंडक्टर ने बैग में रेप्युटेड कंपनी का परफ्यूम था। लेकिन सुगंधित पफ्यूम भी शराब की दुर्गंध को नहीं छिपा सका । आखिर यवतमाल जिले के माहुर में चालक, कंडक्टर की पोल खुली और दूसरे दिन दोनों को विभागीय नियंत्रक नियंत्रक संदीप रायमुलकर ने निलंबित कर दिया।
महाराष्ट्र सरकार ने आषाढी एकादशी पर 40 हजार अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है । ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शनार्थ जा सके। इसी के अंतर्गत वर्धा जिले से भी 20 से अधिक अतिरक्त बसों को पंढरपुर के लिए छोड़ा जा रहा था। अब तक सभी बस शांति पूर्वक पंढरपुर के लिए पहुंच रही थी।
साेमवार की दोपहर साढे चार बजे आषाढी एकादशी के लिए रापनि की बस 45 श्रद्धालुओं को पंढरपुर लेकर रवाना हुई थी। बस यवतमाल जिले के पुसद में रात के समय माहुर फाटे के पास पहुंचने पर बस चालक ने बसडिवाइडर पर चढा दिया। हालांकि हादसा गंभीर होने से पहले टल गया। फिर भी
इस हादसे में यात्री बाल बाल बच गए। लेकिन एक वृद्धा और एक युवक घायल हो गया। दोनों के यात्रियों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के समय चालक और क्लीनर के साथ हुई बातचीत में यात्रियों को संदेह हुआ कि चालक सचिन गव्हाने और कंडक्टर प्रदीप सूर्यवंशी दोनों भी शराब के नशे में धुत है।
बस में सवार यात्री जबरन चालक के केबीन में घुसे और केबीन में रखी चालक की बैग की तलाशी ली। तब उस बैग में से विदेशी शराब की बोतलें यात्रियों ने दखी। शराब की दुर्गंध को छिपाने के लिए चालक ने इम्पोटेड कंपनी का परफ्यूम भी साथें रखा था । यात्रियों ने यह भी बताया कि चालक ने तीन महीने से वेतन नहीं होने की बात कहकर यात्रियों से 100 -100 रुपए भी मांगे थे।
यात्रियों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। और बस के चालक और कंडक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। वर्धा रापनि डीपो को इस संबंध में सूचना पुसद से दी गई। विभागीय नियंत्रक सदीप रायमुलकर ने दोनों को निलंबित कर दिया है। वर्धा जिले में शराब बंदी रहने के बाद भी चालक ने आखिर किस सतर्कत से बस स्टाप तक शराब लेकर आई होगी. यह भी जांच का विषय है।
यह भी पढ़े :– अजगर से 10 गांव के लोग परेशान https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2519