- दिल्ली जा रहा था माल लेकर
- कुरियर पार्सल लेकर जा रहे थे
- कंटनर में जा रहा था माल
- बाल बाल बचे क्लीनर और चालक
Wardha वर्धा 12 जुलाई : एक भीषण हादसे में एक कंटेनर पूरी तरह से जलकर राख हो गया, जिससे लाखों का नुकसान होने की आशंका है। घटना शुक्रवार की तड़के सुबह की है, जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर में तुरंत आग लग गई। इस आग में कंटेनर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद निवासी कंटेनर क्रमांक एच आर 55 ए.एम. 3621 का चालक अलताफ अली और कंडक्टरी दीपक कुमार पाल, हैदराबाद से कुरियर का सामान लेकर दिल्ली गुडगांव जा रहे थे। जाम हाइवे पर, तड़के सुबह कंटेनर ने ट्रक क्रमांक सीजी 13 एलएल 4936 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के तुरंत बाद, कंटेनर में आग लग गई और आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही नागरिकों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन तब तक कंटेनर पूरी तरह जल चुका था। हादसे में कंटेनर का चालक अलताफ अली और कंडक्टरी दीपक कुमार पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। समय पर ट्रक से उतरने के कारण वे दोनों अपनी जान बचाने में सफल रहे।
हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे ने हाईवे पर सुरक्षा और सतर्कता की महत्वपूर्णता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
यह भी पढ़े : – अजगर ने ये क्या कर दिया https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2519