बाइक चोर गिरोह पकड़ा

  • वर्धा से बाइक चोरी करके बेचते थे वाशिम
  • 18 मोटरसाइकिल जब्त
  • 6 आरोपियों में दो नाबालिग

टेकचंद मोटवानी
Aarvi आर्वी 7 जुलाई :
वर्धा जिले में बाइक चोरी करके वााशिम में बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपी गिरफ्तार किए है. इनमें से दो नाबालिग है. इस गिरोह के पास से पुलिस ने 18 चोरी की बाइक जब्त की है.

आर्वी में बाइक चोरी की जांच करते समय 2 जुलाई 2024 को पुलिस को पता चला कि हिंगणघाट तहसील का कोसुर्ला निवासी नयन गायकवाड़ चोरी की बाइक बेचने आर्वी तहसील के धनोडी आ रहा है. सूचना के आधार पर नयन को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि हिंगणघाट में हुई अन्य बाइक चोरी में उसके साथी शामिल है.

सभी वाहनों को वाशिम में बेचा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने नयन के साथी येसंबा निवासी साहील डोंगरे (19), वाशिम जिले के कामरगांव निवासी सैयद सलमान सैयद साबीर (22) और मोहम्मद फैजल मोहम्मद फीरोज (20) के साथ दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पीसीआर में पूछताछ के दाैरान 18 बाइक जब्त की है. जब्त माल की कीमत 13 लाख 50 हजार रुपए है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, पोलीस अधीक्षक साहेब, वर्धा, मा. श्री डॉ. सागर कवडे, अप्पर पोलीस अधीक्षक, वर्धा आणि मा. श्री देवराव खंडेराव उपविभागीय पोलीस अधिकारी, सा. आर्वी के निर्देश पर आर्वी के पुलिस निरीक्षक यशवंत सोलसे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सर्वेश बेलसरे, रामकिसन कासदेकर, दिगांबर रूईकर, अमर हजारे, प्रविण सदावर्ते, राहुल देशमुख, निलेश करडे, स्वप्निल निकुरे नेे की है.

आर्वी पुलिस की अपील:-शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। बाइक को हमेशा सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और लॉक का उपयोग करें। संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें। सुरक्षा उपायों का पालन कर चोरी से बचें।

यह भी पढ़े :- चोरी के आरोप में निलंबित पुलिस कर्मी https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2459

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!