व्यायामशाला सील की

  • कृषि विभाग की कार्रवाई
  • ग्राम पंचायत के व्यायाम शाला बनी गोदाम
  • एसशिकायत के बाद कृषि विभग सक्रिय

Wardha वर्धा 28 जून: सन 2020 में नांदगांव में बनी व्यायामशाला को ग्राम पंचायत ने खाद गोदाम में तब्दील कर दिया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसे लेकर रासायनिक खाद सरकारी इमारत में छिपाया होने की आशंका से कृषि विभाग से शिकायत कर दी। इस पर कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग ने व्यायामशाला के कक्ष को सील कर दिया है।

सन 2019-2020 में ग्राम पंचायत ने व्यायामशाला का निर्माण किया था, लेकिन इसे युवाओं के लिए अब तक शुरू नहीं किया गया है। एक महीने पहले, ग्राम पंचायत ने बिना किसी चर्चा के व्यायामशाला को गोदाम बना दिया। पिछले एक महीने से खाद की सैंकड़ों बैग इस व्यायामशाला में रखी जा रही हैं।

पूर्व सरपंच सतीश ठाकरे, ग्राम पंचायत सदस्य प्रशांत ठाकरे, और शालिक वाघमारे ने हिंगणघाट तहसील के कृषि अधिकारी से मिलकर इस मामले की जांच की मांग की। जांच में पांच प्रकार के रासायनिक खाद की बैग व्यायामशाला में पाई गईं।

कक्ष में रखा हुआ रासायनिक खाद श्रीराम कृषि केंद्र, कानगांव के संचालक आकाश पांडे का था। कृषि अधिकारियों ने उन्हें फोन करके घटनास्थल पर बुलाया, लेकिन पांडे वहां पर नहीं आए। इस कारण अब कृषि विभाग ने व्यायामशाला को सील कर दिया है।

पंचनामा करते समय कृषि विभाग के एस. ढोणे, महेंद्र डोके, ग्रामसेवक शुभ्रकांत भगत, रमेश जाधव, और शिकायतकर्ता सतीश ठाकरे, प्रशांत ठाकरे, शालिक वाघमारे, उपसरपंच शंकर मड़ावी, संतोष लोकरे उपस्थित थे।

कृषि विभाग को इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद अब वह सक्रिय होगया है । कृषि विभाग की ओर से अब क्या कार्रवाई की जाएगी किसी और सभी की नज़रें लगी हुई है। जिले में पीते वर्ष मिले लाखों रूपों के नकली बीज के कारण कृषि विभाग अलर्टमोड पर है। जिलाधिकारीने किसी प्रकार की नकली बीजों की बिक्री पाई जाने पर शब्द कार्रवाई के आदेश प्रशासन कोदिए हैं ।

यह भी पढ़े: -गांव तक पहुंच कैसे गाँझा https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2410

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!