पिपरी में गांजा जब्त

  • मोपेड पर लेकर जा रहा था गांजा
  • .गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया
  • .मोबाइल व अन्य सामान सहित 3 लाख का माल
  • .सावंगी पुलिस में मामला दर्ज
  • . एसडीपीओ कार्यालय की टीम ने की कार्रवाई

wardha वर्धा 27 जून :
उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय की टीम ने 3 लाख रुपए का गांजा और अन्य सामान जब्त किया है। यह कार्रवाई विश्व अमलीपदार्थ दिवस के दिन ही की गई।


वर्धा पुलिस विभाग की ओर से 26 जून को विश्व अमलीपदार्थ दिवस जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसी दिन उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय को गुप्त सूचना मिली थी कि वर्धा शहर में बड़े पैमाने पर गांजा लाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर सावजी नगर कारला में नयन कडू (26) मोपेड पर बैग रखकर जाता दिखाई दिया।

 नाकाबंदी टीम ने  नयन को रुकाकर तलाशी ली।  तब  उसकी मोपेड पर रखी बैग में  10 किलो गांजा था। नयन कडू   सहयोग काॅलोनी  पिपरी मेघे में रहता है।  नयन कडू  की मोपेड, मोबाइल सहित  एक सुजुकी ऐसेस कंपनी की नीले रंग की मोपेड गाडी एम. एच 32 ऐ.व्ही 2899 मूल्य 1,00,000 रू, गोल्डन रंगाचा किपॅड वाला साधा   मोबाईल  . 1000,  एक ओप्पो कंपनी का नीले रंग का एंडराईड मोबाईल  मूल्य 10,000/ रुपए सहित 3,11,000रुपए का माल जब्त है। 

 आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह माल सम्यक उर्फ अंकित  से लेकर आया है। वह पिपरी मेघे में अवचित बाबा मंदिर के पास रहता है।  आरोपी नयन पर इससे पहले भी अनेक संगीन मामले दर्ज किए है। 

 इससे पहले भी नयन पर अनेक मामले दर्ज है।  पोलिस स्टेशन सांवगी मेघे में  आरोपी पर  अपराध क्रमांक 435/2024 कलम 20, 22 अमली औषधी द्रव्ये व मनाप्रमायी पदार्थ अधिनियम 1985 (एनडीपिएस) अन्वये दर्ज किया है।  मामले की जांच सावंगी मेघे पुलिस कर रही है। 

 यह कार्रवाई   पुलिस अधीक्षक नुरुहल हसन  अपर पोलीस अधिक्षक सागर कवडे  के विशेष मार्गदर्शन एवं  उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद के. मकेश्वर के निर्देश पर वर्धा शहर थानेदार पराग पोटे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संदीप कापडे, पुलिस उपनिरीक्षक  परवेज खान पठान, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दस्ते के अमर लाखे, मंगेश चावरे, पवन निलेकर, समीर शेख, सांवगी मेघे थाने के हवलदार सतीष दरवरे, प्रविण बोबडे, निलेश सडमाके,अनिल वैरा,   निखिल फुटाने ने की है।
यह भी पढ़े:सतर्कता से बचे लाखो रूपए सोना,कैश https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!