सतर्कता से बचे लाखो

  • ताले में डाला डाला था पदार्थ
  • नजर चुकाकर भागे आरोपी
  • सुबह से रेकी कर रहा था आरोपी
  • 10 बजे काले दुकान में आते ही झपटा
  • काले ने लिया हिम्मत से काम

Wardha वर्धा 27 जून: पुलगांव के महावीर चौक में स्थित ‘प्रमोद काले ज्वेलर्स’ के मालिक श्रेयस काले की सतर्कता और हिम्मत से 30 लाख रुपए का माल लूटने से बच गया। यह घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है, जब श्रेयस काले अपनी दुकान खोलने पहुंचे।

घटना का विवरण:
श्रेयस काले अपनी दुकान का ताला खोलने का प्रयास कर रहे थे, जब उन्होंने अपनी बाइक पर आभूषण और कैश से भरी थैली रख दी। इस बीच, एक युवक ने उनकी नजर चुराकर थैली छीन ली और अपने साथी की बाइक पर बैठकर भागने की कोशिश की। श्रेयस काले की सतर्कता और हिम्मत से उन्होंने भागते हुए बदमाश के हाथ से बैग छीन ली। इस वारदात का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पुलिस की प्रतिक्रिया:
पहले दिन जब श्रेयस काले थाने पहुंचे, तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने शिकायत दर्ज नहीं की। लेकिन दूसरे दिन पुलिस ने अपनी गलती सुधारी और फरियादी को बुलाकर मामला दर्ज किया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की खोजबीन करेगी।

बदमाशों की योजना:
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि लूटपाट का षड़यंत्र सुबह 8 बजे ही रचा गया था। एक युवक साड़ी पहनकर काले की दुकान की सीढ़ियों पर आकर बैठ गया और फेविक्विक की डिब्बी से ताले में फेविक्विक डाल दी। इससे ताला खोलने में दिक्कत हुई और इसी बीच लूट का प्रयास किया गया। लेकिन श्रेयस काले की सतर्कता से यह प्रयास असफल हो गया।

निष्कर्ष:
इस घटना से यह साबित होता है कि सतर्कता और हिम्मत से बड़ी से बड़ी घटना को टाला जा सकता है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

यह भी पढ़े:- पिपरी मेघे (कार्ला रोड) में लाखों गांजा जब्तhttps://www.vidarbhaupdate.com/?p=2410

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!