आखिर संपत्ति होगी जब्त

  • संस्थाध्यक्ष, प्रबधंक गिरफ्तार
  • 7 हजार ग्राहकाें के अटके रुपए
  • वर्धा सहित अमरावती जिले में भी शाखाएं
  • 10 शाखाओं के जरिए शुरू था कारभार
  • 2 जुलाई तक मिला पीसीआर
  • जाबांज पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे जुटे जांच में

Wardha वर्धा 26 जून : वर्धा की जिस बैंक में 7 हजार ग्राहकों के रुपए अटके हैं, उस बैंक के संस्थाध्यक्ष अरुण कांबले और प्रबंधक मनोज चौकाने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बैंक की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया 27 तारीख से शुरू होगी। दोनों आरोपियों को 2 जुलाई तक पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) मिला है।

पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे जुटे जांच में

आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे ने बताया कि सेलू निवासी अरुण पोहाने की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। अभी तक कई ग्राहकों की शिकायतें पुलिस को नहीं मिली हैं। वर्धा और अमरावती जिले में इस बैंक की लगभग 10 शाखाएं थीं और ग्राहकों की संख्या 7 हजार है। जिन ग्राहकों के रुपए बैंक में अटके हैं, वे दस्तावेज के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया

वर्धा की इस बैंक में ग्राहकों के 28 करोड़ 40 लाख रुपए अटके हैं। दो दिन पहले ग्राहकों और प्रशासन के बीच चर्चा हुई थी, जिसमें तय किया गया कि बैंक संचालकों की संपत्ति जब्त होगी। प्रभारी जिलाधिकारी नरेंद्र फुलझेले के आदेश पर वर्धा के उपविभागीय अधिकारी दीपक कारंडे को जब्ती की प्रक्रिया के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। संस्थाध्यक्ष शरद कांबले, प्रियंका कांबले, प्रशांत फुलझेले की संपत्ति का पता लगाया जा रहा है।

हेराफेरी और फर्जी लाभार्थी

तत्कालीन भूमि अधिग्रहण अधिकारी स्वाति सूर्यवंशी ने भूमि अधिग्रहण मुआवजे के नाम पर 2.64 करोड़ की हेराफेरी की है। हेराफेरी के रुपए वर्धा की शेतकरी महिला निधि बैंक में फर्जी लाभार्थियों के खाते खोलकर जमा किए गए थे। बैंक खाता खोलते समय नियमों की अनदेखी की गई थी। भूमि अधिग्रहण अधिकारी सूर्यवंशी का भांडा फूटने के बाद से इस बैंक को ग्रहण लग गया है।

जनता आकर करे शिकायत

पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे ने जनता से आह्वान किया है कि इस बैंक में जिनके भी रुपए अटके हैं, वे दस्तावेज के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय या संबंधित थानाक्षेत्र में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन खुद इस मामले में विशेष ध्यान दे रहे हैं।

इस घटना से संबंधित अधिक जानकारी और अद्यतित खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!