- पेट्रोलिंग के दौरान की गई कार्रवाई
- आरोपी ने छुपाया था लाखों का गुटखा
- मां के घर में मिला प्रतिबंधत माल
- आरोपी क्राइम ब्रांच की हिरासत में
Wardha वर्धा 25 जून : हिंगणघाट अपराध शाखा ने शहर में लाखों रुपए का गुटका जप्त किया है । पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी । तब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ने अपने रिश्तेदार के घर में लाखों रुपए का गुटका छुपा कर रखा है। इस आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
हिंगणघाट अपराध शाखा की टीम के अंमलदार पेट्रोलिंग थे । तब मुखबिर से विश्वसनीय सूचना मिली कि मौजा नांदगांव (बोरगांव) के निवासी अनिकेत गोविंदराव चौधरी ने अपने मामा हनुमंत रहाटे के घर में अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू और गुटखे का भंडार छिपा रखा है।
इस पुख्ता जानकारी के आधार पर, पुलिस निरीक्षक प्रविण मुंडे को सूचना दी गई और उनके मार्गदर्शन में मौजा नांदगांव में पोस्टाँप के साथ रवाना होकर अनिकेत गोविंदराव चौधरी को हिरासत में लिया गया । उनके मामा के घर की पुलिस टीम की मदद से तलाशी ली गई।
पुलिस टीम ने तलाशी ली तब निम्नलिखित सामान बरामद हुए:
- वीआईपी गोल्ड कंपनी का सुगंधित तंबाकू 500 ग्राम वजन के पैकेट – 21 पॉकेट की 28 चुंगड़ी, कुल 588 पैकेट (प्रति पैकेट ₹250) = ₹1,47,000।
- गोल्ड कंपनी का सुगंधित तंबाकू 500 ग्राम वजन के पैकेट – 21 पॉकेट की 36 चुंगड़ी, कुल 756 पैकेट (प्रति पैकेट ₹250) = ₹1,89,000।
- मन गोल्ड 5 स्टार कंपनी का सुगंधित तंबाकू 500 ग्राम वजन के पैकेट – 21 पॉकेट की 11 चुंगड़ी, कुल 231 पैकेट (प्रति पैकेट ₹250) = ₹57,750।
- माजा 108 कंपनी का सुगंधित तंबाकू 200 ग्राम वजन के सीलबंद टिन डब्बे – कुल 60 डब्बे (प्रति डब्बा ₹935) = ₹6,545।
- प्रीमियम राजश्री कंपनी का सुगंधित गुटखा तंबाकू – दो बैग में कुल 46 पैकेट (प्रत्येक बैग में 23 पैकेट) प्रत्येक पैकेट में 25 छोटी पुड़िया, बैच क्रमांक BPE24 (प्रति पैकेट ₹270) = ₹12,420।
- एक कपड़े की थैली में विमल कंपनी का सुगंधित गुटखा तंबाकू – कुल 60 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 30 छोटी पुड़िया, बैच क्रमांक HP/05/2024 (प्रति पैकेट ₹120) = ₹7,200।
- ब्लैक लेबल – 18 कंपनी का सुगंधित तंबाकू – कुल 49 पैकेट (प्रति पैकेट ₹22.50) = ₹1,102.50।
- मारूति वैगनर चारचाकी गाड़ी (क्रमांक MH 31 CN 8062) में रिमझिम नं. 1 कंपनी का सुगंधित तंबाकू – 1 किलोग्राम वजन की 1 चुंगड़ी, 10 पॉकेट (प्रति पैकेट ₹550) = ₹5,550।
- मारूति वैगनर चारचाकी गाड़ी (क्रमांक MH 31 CN 8062) में ईगल हुक्का शिषा कंपनी का सुगंधित तंबाकू – 400 ग्राम वजन के पैकेट, दो प्लास्टिक की छोटी चुंगड़ी में कुल 20 पॉकेट (प्रति पैकेट ₹640) = ₹12,800।
- एक पुरानी इस्तेमाल की गई गोल्डन रंग की मारूति वैगनर चारचाकी गाड़ी (क्रमांक MH 31 CN 8062) = ₹1,50,000।
पुलिस टीम ने आरोपी के घर से ₹5,89,367.50 रूपों का माल जप्त किया है। संपूर्ण माल जब्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कुमार कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित और पुलिस निरीक्षक प्रविण मुंडे के निर्देशानुसार, हिंगणघाट पुलिस स्टेशन के डीबी पथक के पोउपनि भारत वर्मा, पुलिस हवलदार प्रशांत ठोंबरे, पोना सुनिल मेंढे, पोना राहुल साठे, पोशी आशिष नेवारे, पोशी विजय काळे और पोशी अमोल तिजारे द्वारा की गई। इस मामले में सुगंधित तंबाकू और गुटखे का स्रोत पता लगाने के लिए हिंगणघाट पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़े :- भीड़ देखती रही तमाशा https://vidarbhaupdate.com/?p=2379
वर्धा की बेटी पावर फुल https://vidarbhaupdate.com/?p=2388
