सरकारी एजेंट बनकर ठगी

  • अनुदान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
  • एक आरोपी अमरावती जिले से गिरफ्तार
  • आरोपी तिवसा का रहनेवाला
  • चंद्रपुर, वणी, वर्धा, पुलगांव में ठगी

Wardha वर्धा, 26 जून: सरकारी अनुदान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अमरावती जिले के तिवसा का रहने वाला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्धा जिले के इसापुर में त्र्यंबक निखालजे दोपहर के समय घर के सामने खड़ा था। तभी दो अज्ञात बाइक सवार उनके पास आए और कहा कि वे सरकारी एजेंट हैं और बकरी पालन के लिए अनुदान दिलाने आए हैं। उन्होंने बताया कि त्र्यंबक का नाम सूची में आया है और 3 लाख रुपये के अनुदान के लिए उन्हें देवली के सरकारी कार्यालय में 35 हजार रुपये भरने होंगे।

त्र्यंबक के पास पैसे नहीं होने पर उन्होंने पत्नी की सोने की चेन लाई और उसे गिरवी रखकर पैसे देने की बात कही। इस पर आरोपियों ने चेन अपने पास रख ली और फोटोग्राफर को लाने के बहाने वहां से चले गए। काफी देर तक न लौटने पर त्र्यंबक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जांच के दौरान पता चला कि अमरावती जिले के तिवसा, अशोक नगर के निवासी रामराव ढोबले और उनके साथी अमोल धानोरकर इस धोखाधड़ी में शामिल थे। रामराव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने इस धोखाधड़ी को स्वीकार किया।

रामराव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अपराध में उपयोग की गई बाइक और निखालजे की सोने की चेन जब्त की गई है। उन्होंने पहले भी पुलगांव, वरोरा और चंद्रपुर में इसी प्रकार की धोखाधड़ी की है।

यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सलाम कुरैशी, हवलदार नरेंद्र पाराशर, नितिन ईटकरे, संघसेन कांबले, मिथुन जिचकार, गणेश खेवले और साइबर शाखा के अनूप कावले ने की।

यह भी पढ़े:- आखिर संपति होगी जब्त https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2401

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!