किचनसेट लेने में भगदड़

  • तीन महिलाएं घायल
  • देवली तहसील के ईसापुर में हादसा
  • कामगार कार्यालय नही दे रहा ध्यान

Wardha वर्धा 20 जून : देवली तहसील के इसापुर गांव मेंनिर्माणकार्य श्रमिकों को कीचन सेट वितरित करने के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें तीन महिला मजदूर घायल हो गईं। यह घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे हुई और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद निर्माणकार्य श्रमिकों ने रोष व्यक्त किया।

Stampede to buy kitchen set

क्या था मामला

श्रमिक कार्यालय द्वारा निर्माणकार्य मजदूरों के लिए कीचन सेट वितरित किए जा रहे थे। वर्धा जिले के पगारिया नामक ठेकेदार की मफलतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड नागपुर की कंपनी के माध्यम से 19 जून से इसापुर स्थित गोडाउन में कीचन सेट का वितरण शुरू किया गया है। प्रतिदिन 450 कीचन सेट वितरण का लक्ष्य रखा गया है और यह प्रक्रिया आगामी दो महीनों तक जारी रहेगी।

Stampede to buy kitchen set

पहले दिन से ही इसापुर परिसर में कीचन सेट लेने के लिए मजदूरों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। 20 जून को, कीचन सेट प्राप्त करने के लिए जिलेभर के श्रमिक 19 जून की रात 10 बजे से ही परिसर में एकत्र होने लगे थे।

जैसे ही सुबह 10:30 बजे गोडाउन खोला गया, सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रमिक गेट के पास जमा हो गए। इसी दौरान कीचन सेट प्राप्त करने की कोशिश में धक्का-मुक्की होने से भगदड़ मच गई, जिसमें तीन महिलाएं नीचे गिर गईं और घायल हो गईं।

प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल:

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद सावंगी अस्पताल भेजा। समाचार लिखे जाने तक घायल महिलाओं के नाम ज्ञात नहीं हो सके थे। इस घटना के बाद श्रमिकों ने रोष व्यक्त किया और कीचन सेट वितरण में नियोजन की कमी को इस घटना का कारण बताया। प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

Stampede to buy kitchen set

यह भी पढ़े: मोबाइल चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ा https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2356

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!