तेंदुए मृत मिला

Wardha वर्धा : जिले के बोरगांव गोंडी-सुसुंद मार्ग पर तेंदुए का शव मिला है. घटना 19 जून को प्रकाश में आई. तेंदुए के शरीर पर नोंच-खरोंच के निशान पाए गए. अनुमान है कि किसी वन्यजीव के साथ संघर्ष में तेंदुए की माैत हुई है|


वन विभाग को ग्रामीणों ने सड़क के पास तेंदुए का शव पड़ा होने की जानकारी दी. इससे हिंगणी के वन परिक्षेत्र अधिकारी अभय ताल्हन, बोर बाघ प्रकल्प के उपसंचालक मंगेश ठेंगडी, मानद वन्यजीव संरक्षक संजय इंगले तिगांवकर, वन्यजीव प्रेमी कौस्तुभ गावंडे व वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. मृत तेंदुए की उम्र 15 साल होने का अनुमान है. तेंदुए के दांत भी कमजोर होने की बात सामने आई है|

शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण वन्यजीव संघर्ष में तेंदुए की माैत होने की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तेंदुए की माैत का असली कारण पता चलेगा|

you can read https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2356

https://www.vidarbhaupdate.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!