गरीबों को बांटी छत्री

  • आदित्य ठाकरे के जन्म दिन पर आयोजन
  • वर्धा विधानसभा क्षेत्र में छत्री वितरण
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में होगा कार्यक्रम

Wardha वर्धा 14 जून: युवासेना प्रमुख, शिवसेना नेता आदित्य साहेब ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वर्धा विधानसभा क्षेत्र में छत्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्धा विधानसभा प्रमुख निहाल पांडे के नेतृत्व में इस उपक्रम का उद्घाटन मातोश्री में आदित्य साहेब ठाकरे के हस्ते हुआ। साथ ही शिवसेना नेता और पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख, सांसद अरविंद सावंत साहेब ने भी छत्री का अनावरण किया। यह छत्रियाँ वर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जरुरतमंद लोगों को वितरित की जाएंगी, ऐसा शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पार्टी के वर्धा विधानसभा प्रमुख निहाल पांडे ने बताया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वर्धा जिला संपर्क प्रमुख निलेश जी धुमाळ, वर्धा विधानसभा संपर्क प्रमुख प्रफुल जी भोसले, देवडी विधानसभा संपर्क प्रमुख भालचंद्र देऊळकर, युवासेना विस्तारक चंद्रपूर जिला सूर्या भाऊ हिरेखण, शिवसैनिक अमित भाऊ भोसले आदि उपस्थित थे।

यह भी : शक्ति पीठ…पढ़े…

https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2301

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!