वर्धा, सेलू में डीजल जब्त

  • तीन आरोपी गिरफ्तार
  • सेलूकाटे में घर पर छापा
  • सेलू तहसील में ढाबा पर छापा



Wardha वर्धा : अवैध तरीके से पेट्रोल डीजल की बिक्री अनेक जगहों पर शुरू है। आखिर पुलिस को सूचना मिलने पर सावंगी पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने सेलूकाटे में छापा मारा। वहां से पुलिस ने एक घर से 540 लीटर डीजल बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार की रात में दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।


डीजल कार्रवाई के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सेलूकाटे में मदनलाल धुवारे (45), फतन धुवारे (38) अवैध रुप से डीजल की बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धुवारे के घर पर छापा मारा। तब उनके घर से पुलिस को डीजल के भरे हुई डीजल की केन मिली। पुलिस ने 540 लीटर डीजल जब्त किया है। जब्त माल की कीमत 54340 रुपए है।

पुलिस ने आरोपियों पर धारा 3,7, जीवनाश्वयक वस्तू अधिनियम 1955 एवं भादंवि 286 के तहत मामला दर्ज किया है। जिले में अनेक स्थानों पर अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल की कालाबाजारी चोरी छिपे हो रही है। लेकिन आपूर्ति विभाग का इस पर ध्यान नहीं है।


सावंगी पुलिस ने गुरुवार की रात में ही ढाबा की आड में डीजल की कालाबाजारी करनेवाले इस्ताक शेख पर छापा मारा। यहां से 40 लीटर डीजल जब्त किया है। सेलू के राजकमल रेस्टॉरंट एंड ढाबा में सेलू निवासी इस्ताक शेख डीजल टैंकर के चालकों से कम रुपए में डीजल खरीदकर उसे मार्केट रेट में दूसरों को बेचता है।

ढाबा पर छापा मारकर पुलिस ने ढाबे के बाजू में बनाए गए टीन के शेड से 40 लीटर डीजल जब्त किया है। इस्ताक मेहबूब शेख पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी वर्धा प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक संदिप कापडे, पुलिस उप निरीक्षक दिलीप नागपुरे, सतिश दुधाने, अंमलदार निलेश सडमाके, अनिल वैद्य, अमोल जाधव, निखिल फुटाणे, महेंद्र गिरी ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!