पुल में पड़ा गड्ढा

  • वांदिले ने दी आंदोलन की चेतावनी
  • रोड करी का फार्मूला फेल ?
  • गड्ढे के कारण हो रहे हर दिन हादसे
  • हो सकता है गंभीर हादसा

Wardha वर्धा: वर्धा जिले के राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 पर स्थित पुल में गड्ढा बन गया है । यह घटना वर्धा जिले के हिंगणघाट शहर में नांदगांव चौराहे पर हुई है ।(पुल में पड़ा गड्ढा) (Pothole in the middle of National Highway No. 44)

‘ रोडकरी के रूप में प्रसिद्ध केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विदर्भ में पुल में हुए इस गड्ढे की चर्चा होने लगी है ।
हिंगणघाट से गुजरने वाला महामार्ग क्रमांक 44 पर नंदगांव चौक है । यहां के पुल के बीच गड्ढा बन गया है। इस गड्ढे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं ।

इससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है । वाहन चालकों को इस गड्ढे का ध्यान रखकर गाड़ी चलानी पड़ रही है । लेकिन फिर भी रात के समय हादसे से हो ही जाते हैं । हादसों से बचने के लिए इस पुल पर के गड्ढे पर लोगों ने एक बड़ा खड्डा रख दिया है । अब नागरिकों का सवाल है कि क्या प्रशासन एक भीषण हादसे की राह देख रहा है ।(Pothole in the middle of National Highway No. 44)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव अतुल वांदिले ने इस गड्ढे को शीघ्र नहीं बुझाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है । अतुल वांदिले ने विदर्भ अपडेट (vidarbhaupdate.com) को बताया कि राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 पर कृषि उपज बाजार समिति से सेंट जॉन कान्वेंट स्कूल के बीच 3 साल पहले पुल का निर्माण किया गया था।यह पुल अब यातायात के लिए बहाल किया गया है । पुल की अनेक बार मरम्मत भी कराई जा चुकी है । आखिर अब पुल पर गड्ढा पड़ गया है । इस गड्ढे को भरने और मरम्मत की मांग अतुल वांदिले ने की है ।


अतुल वंदिले ने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया है । इस समय उनके साथ जिला उपाध्यक्ष राजेश धोटे, जिल्हा प्रचार प्रमुख संतोष तिमांडे,अल्पसंख्याक जिला उपाध्यक्ष जावेद मिर्झा,अमोल बोरकर, किशोर चांभारे, जिला महासचिव अजय पर्बत, सुनील भुते,वाहतूक सेल उपाध्यक्ष हेमंत घोडे, किशोर चांभारे, जिला सचिव अनिल लांबट, संजय गांभुले,बच्चू कलोडे,गजानन महाकालकर,समीर शेख, सुशील घोडे,पंकज भट्ट, नितेश नवरखेडे,अमोल भिषेकर, आकाश हुरले, सुखदेव चाफले, अक्षय तोडासे,रोहित हजारे, खुशाल वैद्य, हर्षल चटप आदी उपस्थित थे।

You can read https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2112

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!