अनुदान देने मांगी रिश्वत

  • कुएं का अनुदान निकालकर देने के बदले
  • 10 हजार की मांग की थी
  • एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

Wardha वर्धा: रिश्वत की मांग करने वाली महिला अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो वर्धा ने गिरफ्तार किया है । अधिकारी ने कुएं का सरकारी अनुदान निकलकर देने के बदले रिश्वत मांगी थी। यह कार्रवाई गुरुवार 16 में के दिन की गई । महिला अधिकारी पर देर रात तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी ।


एंटी करप्शन ब्यूरो वर्धा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आर्वी तहसील के वाढोना निवासी किसान का सन 2023 24 में सिंचाई कुआं मंजूर हुआ था । पंचायत समिति की ओर से योजना के तहत इसका अनुदान मिलने वाला था ।

घर से रुपए लगाकर किस ने कुएं का निर्माण कराया । अब अनुदान के रुपए निकालने के लिए किसान पंचायत समिति कार्यालय में गया । तब इस कार्यालय में कार्यरत सहायक कार्यक्रम अधिकारी जय माला कोहले ने उसको ₹10000 की मांग की । लेकिन किसान रिश्वत नहीं देना चाहता था ।

इस कारण उसने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी । महिला अधिकारी ने रिश्वत के लिए आधी रकम पहले मांगी थी । उसे हिसाब से किसान ने ₹5000 जयमाला कोहली को पहले ही दे दिए अब तय सौदे के अनुसार आज 16 में को बची हुई रिश्वत की रकम ₹5000 स्वीकारते हुए जयमाला को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया ।

एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सुहासिनी सहस्त्रबुद्धए , हवलदार प्रशांत वैद्य, संतोष बावनकुले, पंकज ठाकुर ने पंकज डहाके, राखी फूलमाली, प्रशांत मानमोड़े , प्रीतम इंगले , लक्ष्मण केंद्रए निलेश महाजन ने की।


एंटी करप्शन ब्यूरो की पुलिस निरीक्षक सुहासिनी ने नागरिकों से आवाहन किया है कि रिश्वत की मांग की जाने पर इसकी सूचना तत्काल एंटी करप्शन ब्यूरो वर्धा कार्यालय को दी जाए । एंटी करप्शन ब्यूरो कभी भी अपनी शिकायतकर्ता का नाम सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं करता है । इस कारण बिना डरे आम नागरिक एंटी करप्शन ब्यूरो में अपनी शिकायत लेकर जा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!