दीवार गिरी ससुर मृत

  • निर्माण कार्य की दीवार ढह गई,
  • शनिवार के दिन दर्दनाक हादसा
  • दामाद के घर का निर्माण कार्य जारी था
  • काम के दौरान रह गई एक दीवार
  • गंभीर चोट लगने से वृद्ध ने दमटोडा

Wardha कारंजा घाड़गे: वर्धा जिले के कारंजा (घा) तहसील के सावरडोह निवासी चिरकुट नरपाची (77) दस दिन पहले दामाद के घर के आए थे । इसी दौरान जारी निर्माण कार्य की दीवार ढह गई, जिससे ससुर की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागाझरी निवासी दामाद धनराज मसराम को घरकुल योजना मंजूर हुई थी । योजना के तहत घर का निर्माण कार्य जारी था । घर के काम में मदद करने के लिए उनके ससुर चिरकुट नर्रपची दामाद के घर आए हुए थे ।

पिछले 10 दिनों से वह अपने दामाद के घर निर्माण कार्य में मदद कर रहे थे । 11 मई के सुबह 8-30बजे के दरमियान हमेशा की तरह मिट्टी उठाते समय बगल की दीवार अचानक गिर गई । ईट के मलबेमें दबने से चिरकुट नर्रपची की मौत हो गई ।

मलबे में दबने से चिरकुट नरपाची को सिर, छाती और पैर पर गंभीर चोट लगी। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें तुरंत नागपूर जिले के कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।

लेकिन कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉ. आशिष द्वारा जांच के बाद चिरकुट नरपाची को मृत घोषित कर दिया गया। तथा घटना की जानकारी कोंढाली पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार राजकुमार त्रिपाठी, ए एस आय पुलिस. भोजराज तांदूलकर, पोशी सुनील मोरे, अमित पवार ने पंचनामा किया ।

शव को पोस्टमार्टम के लिए काटोल ग्रामीण रूग्णालय ले जाया गया। इस मामले में आगे की जांच के लिए कोंढाली पुलिस झिरो कार्रवाई कायम कर आगे की जांच के लिये कारंजा पुलिस स्टेशन को सौंप रही है.

दामाद और उसके परिजनों को आखिर क्या पता था कि मदद के लिए आए उनके ससुर के साथ इस प्रकार से दर्दनाक हादसा हो जाएगा । वृद्ध ससुर की मौत के चलते गांव में मातम का माहौल है । पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!