ट्रेन में पकड़ा गांजा

  • वर्धा जीआरपी ने पकड़ा
  • ट्रेन में था मिला 82 किलो गांजा
  • 12 लाख का माल जब्त
  • आरोपियों का पीसीआर

Wardha वर्धा : ट्रेनों में गाजे की तस्करी बड़े पैमाने पर होती हैI लेकिन पुलिस के मजबूत नेटवर्क के चलते आरोपी पकड़े जाते हैंI दो दिन पहले लोहमार्ग पुलिस ने गांजे की खेप ले जा रही दो महिलाओं सहित 5 को गिरफ्तार किया हैI (wardha grp police arrest 5 accused with Ganja)


पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 82 किलो गांजा जब्त किया हैI जब्त किए हुए माल का बाजार मूल्य 12 लाख रुपए आंका गया हैI आरोपियों को नागपुर रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया हैI जहां न्यायालय ने आरोपियों को पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैI

गांजा तस्करी की चेन पर से पर्दा उठाया जा सकेI इस मामले में अन्य लिप्त आरोपियों का पता लगाया जा सकेI इस कारण लोहमार्ग पुलिस ने आरोपियों की पुलिस कस्टडी (Grp warha police demand pcr)मांगी थीI


मिली जानकारी के अनुसार लोहमार्ग पुलिस की टीम तिरुपति जम्मुतावी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में गश्त पर थेI गश्तीदल के साथ डाॅग स्क्वाड भी थाI गश्ती टीम एक एक बोगी की जांच में जुटी थीI ट्रेन की बोगी क्रमांक 2 में बर्थ क्रमांक 17, 20, 23 के नीचे डाॅग स्क्वाड ने बैग में गांजा होने का संकेत दियाI तब पुलिस टीम ने आरोपियों को लोहमार्ग पुलिस वर्धा को इसकी सूचना दीI


वर्धा पुलिस ने तुगलकाबाद, बदरपुर, दक्षिण दिल्ली निवासी अमलेश ब्रम्हा, नटुनविरपुर, नडिया, पश्चिम बंगाल निवासी विश्वजित मंडल, तुगलकाबाद दिल्ली निवासी दीपाली बाला, पI बंगाल के हरीपुर निवासी मीरा सरकार , दीपाली दास को गिरफ्तार किया हैI

आरोपियों की ट्राली बैग में 16.841 किलोग्राम और दूसरी बैग में 12. 321 किलो, तीसरी बैग में 6.167 लो, चाैथी बैग में 12I436 किलोग्राम, पांचवी बैग में 12.342 किलो सहित 12 लाख 39 हजार 990 रुपए का 82 किलो 666 किलो गांजा जब्त किया हैI आरोपियों को पुलिस ने रेलवे कोर्ट में पेश करने पर उन्हें पुलिस कस्टडी दी हैI

You can read https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2056

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!