- मदद मांगने बहाने लेकर गया था घर से
- सुनसान इलाके में ले जाकर भाई तान दी बंदूक
- घायल हर्षल काचल रहा उपचार
- घायल भाईने लगाया आरोप
Wardha वर्धा :चचेरे भाई को नागपुर वर्धा हाईवे परनिर्जन स्थान पर ले जाकर उस पर केवल इसलिए फायर किया गया क्योंकि वह शादी में नही गया था. बंदूक से तीन राउंड फायर करके भाई को घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी राहुल वाघमारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह घटना वर्धा नागपुर रोड पर स्थित 29 अप्रैल की रात दत्तपुर परिसर में हुई
रेहकी निवासी आरोपी राहुल वाघमारे 29 अप्रैल की रात वर्धा के नालवाडी में रहने वाले चचेरेे भाई हर्षल झाडे के घर गया और उसे बताएं कि वह अपने घर शक्कर के बोरे लेकर जा रहा था. लेकिन बाइक पर से बोरे गिर गए हैं इसलिए मदद करने के लिए साथ चलकर बोरे उठाने में मदद कर दो, हेल्प के इरादे से हर्षल आरोपी राहुल के साथ बाइक पर बैठकर नागपुर वर्धा रोड पहुंचा, चला गया.
दत्तपुर के पास सुनसान इलाके में राहुल पहुंचते ही राहुल ने बाइक रोक दी और हर्षल पर बंदूक पहला फायर किया, पहली गोली हर्षल के पैर पर लगी, घायल होने के बाद भी हर्षल भागा और उसने अपनी पत्नी को फोन करके हमले की जानकारी दी, तब तक राहुल वाघमारे ने हर्षल पर दूसरा और तीसरा फायर किया लेकिन तीसरे फायर में गोलीबंदूक में अटक गई, इसलिए हर्षल बच गया पत्नी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सेवाग्राम पुलिस को भी इसकी सूचना दी,
जख्मी हर्षल और उसकी पत्नी डाक विभाग में है,
फरवरी महीने में आरोपी राहुल की शादी हुई थी, इस शादी में हर्षल नहीं गया था. इस बात से नाराज होकर उसने हर्षल पर फायरिंग की है. यह बात आरोपी ने अपने बयान में बताइ हैं ,
घटना की जानकारी मिलते ही अपराध शाखा की टीम और सेवाग्राम पुलिस दत्तपुर परिसर में पहुंची अपराध शाखा के हवलदार सचिन इंगोले ने सतर्कता से राहुल का पता निकाला और उसे रहकी से गिरफ्तार किया घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक नूरूल हसन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, स्थानीय अपराध शाखा के संजय गायकवाड को मिलने पर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया
हर्षल ने देखा कि उसके भाई ने अचानक उस पर बंदूक तान दी है उसने पहले आरोपी को समझने की कोशिश की लेकिन तुरंत ही राहुल ने एक बुलेट सीधे हर्षल की जांघ पर लगा दी. पहली गोली जांघ में घुसते ही हर्षल वहां से भागने की कोशिश करने लगा. वह सड़क की ओर जा रहा था तभी आरोपी ने हर्षल पर दूसरी गोली फायर की लेकिन हर्षल बच गया,
तीसरा फायर फेल पड़ गया तब तक हर्षल ने उसे पर हुए हमले की जानकारी पत्नी को फोन पर दे दी पत्नी ने तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और सेवाग्राम पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने आरोपी राहुल वाघमारे के पास से पिस्तौल जप्त कर लिए उसके पास कुल 10 कारतूस द सेवाग्राम पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया न्यायालय में आरोपी राहुल को 2 मइ तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं पुलिस कस्टडी के दौरान आरोपी राहुल वाघमारे पुलिस को कौन सी जानकारी देगा इस पर सभी की नज़रें लगी हुई है आखिर राहुल वाघमारे के पास पिस्तौल आई कहां से यह भी जल्द ही पता लग जाएगा