शिवानी के वोट की रही चर्चा

wardha वर्धा : विदर्भ की प्रथम तृतीय पंथी वकील शिवानी सुरकार ने आज वर्धा में पहलीबार मतदान किया है. शिवानी सुरकार ने रमाबाई स्कूल के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया.
उल्लेखनीय है कि विदर्भ में प्रथम तृतीय वकील शिवानी सुरकार को राजीव गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें अब तक शैक्षणिक, खेल और सामाजिक क्षेत्रों में कुल 50 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं। शिवानी सुरकर को कई जगहों पर सम्मानित किया जा चुका है. कई जगहों पर उन्हें मुख्य वक्ता के तौर पर भी आमंत्रित किया गया था. उन्हें एमपी महोत्सव वर्धा, विद्रोही साहित्य सम्मेलन, वर्धा जिला खेल परिसर, मुस्लिम प्रीमियर क्रिकेट लीग, नगर परिषद वर्धा, आधार फाउंडेशन हिंगनघाट, उत्कर्ष सोशल फाउंडेशन, माहेर शांति निवास, ब्रह्माकुमारी, कारंजा और आर्वी जैसे कई स्थानों पर सम्मानित किया गया है. वकील शिवानी सुरकर अपनी उत्कृष्ट वक्तृत्व कला के लिए जानी जाती हैं. शिवानी सुरकार का अंग्रेजी भाषा पर प्रभुत्व है. साथ ही, वह शिक्षा के क्षेत्र में चार डिग्रियां हासिल करने वाली पहली तृतीयपंथी छात्रा हैं। वह आधार नामक संगठन की अध्यक्ष हैं और पिछले पांच वर्षों से तृतीयपंथी वर्ग के अधिकारों के लिए काम कर रही हैं। उनकी सफलता निश्चित रूप से दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। शिवानी ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!