- 59 पुरुषों एवं 52.92% महिला मतदाता का वोटिंग
- वर्धा विधानसभा में 56.06 प्रतिशत,
- धामणगांव विधानसभा 53.58 प्रतिशत
- मोर्शी विधानसभा 57.60 प्रतिशत
- आर्वी विधानसभा 60.85 प्रतिशत
- देवली विधानसभा 57.11 प्रतिशत,
- हिंगणघाट विधानसभा 55.48 प्रतिशत
Wardha वर्धा : वर्धा लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 56.67 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जिले में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. नए मतदाताओं के साथ ही बुजुर्गों ने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.
जिले में मतदान शांतिपूर्वक हुआ. मतदान के दौरान कहीं से भी हिंसक घटना के समाचार नहीं हैं. लेकिन कई मतदाताओं के नाम सूची से गायब होने और अनेक जगहों पर मशीन में तकनीकी खराब आने की जानकारी मिली है. मतदान की वजह से सुबह से दोपहर तक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया.
वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 56.67 प्रतिशत मतदान हुआ. इस समय मतदाताओं में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह देखा गया. महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष गुलाबी मतदान केंद्रों पर महिलाएं, युवतियां भारी संख्या में आई थी.
वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16 लाख 82 हजार 771 मतदाता है. इनमें 8 लाख 58 हजार 439 पुरूष तर 8 लाख 24 हजार 318 महिलाएं है. जबकि 14 अन्य का समावेश है. शाम 5 बजे तक 5 लाख 9 हजार 83 पुरुष मतदाताओं ने (59.30 प्रतिशत), 4 लाख 44 हजार 464 स्त्री मतदाताओं (53.92 प्रतिशत) एवं 6 अजार अन्य मतदाताओं ने (42.9 प्रतिशत) इस प्रकार से कुल 9 लाख 53 हजार 553 (56.67 प्रतिशत) मतदाताओं ने मतदान किया. सभी 24 उम्मीदवारों का भाग्य चार जून तक पेटी में बंद हो गया है.