- उद्धव ठाकरे का प्रधानमंत्री पर आरोप
- काले ने भाषण बीच में रोक कर उद्धव को दिया मौका
- अमर काले के प्रचार के लिए आयोजित की सभा
- उद्धव ठाकरे ने कहा मुझे न्याय चाहिए
- भाजपा ने पार्टी और चुनाव चिन्ह दोनों चोरी किए
- देश में कभी नहीं देखा ऐसा माहौल
Wardha वर्धा : देश में आज जिस तरह का माहौल है. इस तरह का माहौल आज तक कभी नहीं रहा. हिंदुत्व के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में हिंदुत्व को बदनाम कर दिया है. ये लोग संविधान बदलने का सपना देख रहे हैं. यह आरोप उद्धव ठाकरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए, सभा में प्रमुख रूप से विधायक रंजीत कांबले, राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार गो की प्रदेश महासचिव अतुल वंदिले, पूर्व विधायक राजू तिमंडे सही तो अन्य नेता उपस्थित थे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझ पर भारतीय जनता पार्टी आरोप लगाती है कि मैं अपने बेटे आदित्य ठाकरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहता था उसे मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के कारण मैं भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ दिया है लेकिन मैं यह कह देना चाहता हूं कि मेरे बेटे को मुख्यमंत्री बनने के लिए मुझे अमित शाह की जरूरत नहीं है बेटे को कम बनाने का निर्णय राज्य की जनता लगी.
सभा में उद्धव ठाकरे ने कहा की महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गद्दारी की गई, शिव सेना का नाम और चुनाव चिह्न सरकार ने चुनाव आयोग को हाथ में लेकर गद्दारों को दिया है. इसलिए मैं आज न्याय मांगने आया हूं. इसी वर्धा में मोदी ने कहा कि ये शिवसेना नकली है. जिस तरह से चुनाव आयोग का दुरुपयोग किया है. उस तरह से कभी नहीं हुआ. दस साल में एक भी उद्योग विदर्भ में नहीं लाया. सभी उद्योग गुजरात लेकर गए. इसलिए मोदी को भी गुजरात भेजने का समय आ गया है.
सभा में उद्धव ठाकरे ने कहा की महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गद्दारी की गई, शिव सेना का नाम और चुनाव चिह्न सरकार ने चुनाव आयोग को हाथ में लेकर गद्दारों को दिया है. इसलिए मैं आज न्याय मांगने आया हूं. इसी वर्धा में मोदी ने कहा कि ये शिवसेना नकली है. जिस तरह से चुनाव आयोग का दुरुपयोग किया है. उस तरह से कभी नहीं हुआ. दस साल में एक भी उद्योग विदर्भ में नहीं लाया. सभी उद्योग गुजरात लेकर गए. इसलिए मोदी को भी गुजरात भेजने का समय आ गया है.