वर्धा में संविधान पर क़्या बोले शरद पवार

  • संविधान को हाथ लगाया तो भूचाल आएगा : पवार
  • हिंगणघाट में राकपा के अमर काले की सभा
  • अनिल देशमुख बोले मुझे डेढ़ साल जेल में रखा
  • काले ने कहा दस साल में कोई उद्योग नहीं लाए

Wardha वर्धा : देश की राजधानी दिल्ली को साफ सुथरी और चमकदार बनाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को केंद्र सरकार ने जेल में डाल दिया. केजरीवाल की गलती केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की थी. इसका मतलब है कि देश में तानाशाही की सरकार है. देश की सामान्य जनता को न्याय दिलाने के लिए डा. बाबासाहब आंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया है. लेेकिन उसे नष्ट करने का प्रयास सत्ताधारी कर रहे हैं. लेकिन संविधान को हाथ लगाने का प्रयास भी करने पर पूरे देश में भूचाल आएगा. यह चेतावनी शरद पवार ने दी. वे हिंगणघाट के टाका मैदान पर आयोजित अमर काले की प्रचार सभा में बोल रहे थे.

इस सभा में उद्धव बाला साहब ठाकरे भूत के नेता उद्धव ठाकरे, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, कांग्रेस के विधायक रणजीत कांबले, विरेंद्र जगताप, प्रकाश गजभिए, राकांपा शरद पवार गुट के पूर्व विधायक राजू तिमांडे, अतुल वंदिले उपस्थित थे.

सभा को संबोधित करते हुए उम्मीदवार अमर काले ने कहा कि बीते 10 साल में स्थानीय संसद में कोई रोजगार नहीं लाया है कोई उद्योग वर्धा जिले में स्थापित नहीं है. राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार एक पालक की भूमिका में नजर आती है कोविद के दौरान मुख्यमंत्री पद संभालते हुए उद्धव ठाकरे ने कुटुंब प्रमुख के नाती जिम्मेदारी स्वीकारी थी इस कारण जनता में काफी लगाव है. सभा के दौरान आम आदमी पार्टी की संसद संजय सिंह ने कहां की महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने परिवार में फोन डाल दी एक पार्टी के दो टुकड़े कर दिए पार्टी का चुनाव चिन्ह तक चुरा लिया है ऐसी ऐसे नेताओं को महाराष्ट्र की जनता ने सबक सिखाना चाहिए सभा के दौरान राज्य की पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मेरी किसी भी प्रकार की गलती ना होते हुए मुझे डेढ़ साल तक जेल में रखा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!