- वर्धा के लोकसभा चुनाव प्रमुख की प्रशंसा की
- वर्धा चुनावी नियोजन पर ली जानकारी
- सुमित वानखेड़े के निर्देश पर लड़ रहे चुनाव
- चुनाव पूर्व तयारी से प्रदेश सह प्रभारी खुश
Wardha वर्धा : वर्धा भारतीय जनता पार्टी लोकसभा 2024 के लिए अति सूक्ष्म नियोजन से कार्य कर रही है. लोकसभा चुनाव प्रमुख सुमित वानखेड़े को पहली बार यह जिम्मेदारी देने के बाद भी उन्होंने अपनी कार्यक्षमता सिद्ध कर दी हैं. वानखेड़े के नेतृत्व में लोकसभा का सूक्ष्म नियोजन किया हैं. प्रत्येक विधानसभा निहाय मतदान जायजा ले रहे हैं. वर्धा जिले की चुनावी रणनीति को देखते हुए वर्धा में लोकसभा के उम्मीदवार को अभूतपूर्व जीत हासिल होगी यह विश्वास है. यह बात कही भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह ने व्यक्त किये.
वे वर्धा जिले में लोकसभा चुनाव का जायजा लेने आए थे. इस समय उन्होंने पत्रकारों के साथ चर्चा की. जयभान सिंह ने लोकसभा चुनाव में जीत के प्रमुख दो कारण बतायए. इनमें पहला कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साफ सुथरी छवि और गरीब कल्याण, हित में बनाई गई नीतियों को बताया. जयभान सिंह ने कहा कि कोरोना काल में गरीब और निर्धन परिवारों के लिए किए गए कार्य और कॉविड वैक्सीन में भारत का विश्व में योगदान पुरे देश के सामने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा और अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण जनता देख रही हैं.
जय भान सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी जहां राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर चुनाव लड़ रही है. वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल समाज में जातीय राजनीति का समीकरण बैठकर काम कर रहे हैं. जाति पाति का ध्रुवीकरण करने का प्रयास विपक्ष द्वारा किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्य और कार्यकर्ताओं के माध्यम से संगठन को मजबूत किया है. वर्धा लोकसभा क्षेत्र की बात की जात की जाए तो, बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर तक चुनाव का उचित नियोजन सुमित वानखेड़े ने किया हैं. भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने उम्मीदवार के लिए काम में जुटा हैं.