- सिचाई परियोजनाओ की दी जानकारी
- विदर्भ के वर्धा से बल्लारशाह तक नई रेल लाईन
- अमरावती के संतरे और वर्धा की हल्दी का उल्लेख
- आर्वी में बेनेगी ब्राड गेज रेल लाइन
- सभा स्थल पर उमड़ी लाखों की भीड़
Wardha वर्धा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्धा जिले के आर्वी लोकसभा क्षेत्र में विदर्भ में विकास के मुद्दे गिनाए. उन्होंने कहां की वर्धा हिंगणघाट और पुलगांव, धमनगांव में रेल यात्राओं को सुविधा जनक बनाया जा रहा हैं. हमारी सरकार ने वर्धा यवतमाल नांदेड़ रेलवे लाइन शुरू की है. वर्धा से बल्लारशाह के बीच नई रेल पटरी बेचकर कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है.
अमरावती जिले की धामगांव में रेलवे स्टेशन का अमृत योजना अंतर्गत विकास हो रहा है. हमारी सरकार आर्वी में सिंगल लाइन को ब्रॉड गेज बनाने के लिए विशेष फंड मंजूर की है. वर्धा की सिंधी रेलवे में ड्राई पोर्ट बना हैं, जिससे विदर्भ और वर्धा जिले के लोगों को रोजगार मिलेगा.
विदर्भ में टेक्सटाइल पार्क बनाने का निर्णय लिया ह
हैं. इसमें से एक टेक्सटाइल पार्क अमरावती में बनाया जाएगा. ताकि विदर्भ के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना ना पड़े. मोदी ने कहा की विदर्भ में औद्योगिक पिछड़ेपन के पीछे कांग्रेस की उदासीनता छिपी है. विदर्भ में नए सिरे से बनने वाले समृद्धि मार्ग, महामार्ग, एक्सप्रेस वे, किसान समरुद्ध और खुशहाल बनेंगे.
राज्य की तत्कालीन सरकार ने 2014 तक देश में सिंचाई परियोजनाओं की ओर ध्यान नहीं दिया. लेकिन 2014 के बाद सरकार बनती ही विदर्भ की प्रलंबित जल परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया है. इसके अलावा सिंचाई की अनेक प्रोजेक्ट छोटी बड़ी योजना बनाई गई हैं. अमरावती जिले के संतरे और वर्धा की हल्दी को एक नई पहचान दिया दी गई है. यहां के इन स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत बढ़ावा दिया जा रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जानती है कि वह चुनाव नहीं जीत सकती है. इसलिए कांग्रेस के राजकुमार चुनाव परिणाम आने के बाद देश में आपातकाल लगने जैसी बात कर रहे हैं. उनकी आपातकाल वाली मानसिकता अब तक खत्म नहीं हुई है. इसलिए अपना वोट कांग्रेस को देकर वोट बर्बाद ना करें. बल्कि अपने वोट विकास के साथ यानी रामदास तड़स और नवनीत राणा को देकर विकास में अपना योगदान देने की अपील की.
इस सभा में नवनीत राणा ने कहा कि इस साल रामनवमी में 500 साल पुरानी रामनवमी का अहसास हो रहा था, जिस तरह से 500 साल पहले रामनवमी मनाई जाती थी. ठीक उसी तरह से देश भर में रामनवमी का उत्साह देखा गया है. देश में कांग्रेस सरकार ने केवल खुद के विकास पर ध्यान दिया है. कांग्रेस के नेता कहते हैं कि उनके राजकुमार यानी राहुल गांधी अब समझदार हो गए हैं. ऐसी समझदारी का क्या फायदा जो उम्र के 52 वर्ष बाद आ रही है.