महाराष्ट्र में मोदी ने कहा पापों का हिसाब करें

  • महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा
  • विदर्भ के पिछड़े पन को कांग्रेस को दोष दिया
  • सिंचाई के पेंडिंग प्रोजेक्ट पुरे करने का दावा
  • मराठी में किया संतो का अभिवादन
  • पुरे भाषण में लगते रहे मोदी मोदी के नारे

Wardha वर्धा : अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में पहली रामनवमी के अवसर पर सूर्य तिलक का आयोजन हुआ, पूरा देश भक्ति में डूबा था, इस आयोजन पर इंडिया एलायंस के एक नेता ने कहा कि यह सब पाखंड है. मित्रों यह कांग्रेस का और उसके साथियों का असली चेहरा है. अब राज्य सरकार ने इस क्षेत्र के संत लहानु जी महाराज संस्था का पुनर विकास का संकल्प लिया है. अब यदि कांग्रेस इस क्षेत्र में मजबूत होती है. तो वह फिर से पुनर्विकास का विरोध करेंगे. इसलिए कांग्रेस के पापों का हिसाब छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि पर ही होना चाहिए. यह आवाहन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के वर्धा जिले में स्थित तलेगाँव में आयोजित सभा में किया.

वर्धा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सांसद रामदास तड़स और अमरावती से उम्मीदवार नवनीत राणा की प्रचार सभा के लिए मोदी वर्धा आए थे. सभा में प्रमुख रूप से लोकसभा प्रत्याशी रामदास तड़स, नवनीत राणा, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, लोकसभा चुनाव प्रमुख सुमित वानखेड़े, विधायक दादाराव केचे, विधायक समीर कुणावार, राज्य के ओबीसी कल्याण मंत्री अमित अतुल सावे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट के सुबोध मोहिते, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य अध्यक्ष संजय गाते, पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल गफाट, उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अब तक पाइप से पानी आता था, लेकिन पाइप से अब हर घर में गैस भी पहुंचेगी..कांग्रेस के राज्य में भूमि पूजन के दशकों बाद तक विकास काम की शुरुआत नहीं होती थी. केवल भूमि पूजन का पथ्थर पर एक परिवार का नाम अंकित कर दिया जाता था. कांग्रेस की इस आदत का खामियाजा विदर्भ में कई दशकों तक भुगता है. लेकिन अब राज्य में बनी सरकार विदर्भ के लोगों के विकास के लिए कार्य करने में जुटी हैं. नागपुर से गोवा के बीच शक्ति एक लाख करोड़ का शक्तिपीठ महामार्ग बन रहा है.

विदर्भ में विकास गति पकड़ा हैं, वर्धा से नांदेड तक रेलवे लाइन बिछाई गई है. विदर्भ में औद्योगिक विकास के अभाव में विदर्भ के किसानों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ा है. अब विदर्भ में बनने वाले हाईवे एक्सप्रेसवे और नई रेल लाइन के कारण यहां के किसान समृद्धि के मार्ग पर दौड़ सकेंगे. 2014 में देशभर में 99 ऐसी सिंचाई योजनाएं थीं. जो अब तक अधूरी थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लगातार अधूरे सिंचाई प्रोजेक्ट को पूरा किया जा रहा हैं. विदर्भ में अकेले वर्धा जिले कोके किसानों को 300 करोड़ से ज्यादा दिए हैं.

मोदी ने कहा की आज विकास के सामने इंडिया एलाइंस मुद्दों की कंगाली से जूझ रहा है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कांग्रेस और उसकी साथी राजनीतिक दलों ने विरोध किया. सनातन का विरोध करने वाले हमें नहीं चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले रामदास तडस और नवनीत राणा, भारतीय जनता पार्टी की महिला नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को विट्ठल रुक्मिणी की मूर्ति भेंट दी गई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!